ICC Rankings: हनुमान जी का भक्त चमका, 5 विकेट लेते ही बना नंबर-1 गेंदबाज, बिना खेले बुमराह-शमी को फायदा

icc odi latest rankings
X

icc odi rankings: केशव महाराज वनडे के नंबर-1 गेंदबाज बने। 

ICC Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 5 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 हो गए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी बिना खेले फायदा मिला है। शुभमन गिल अभी भी वनडे के नंबर-1 बैटर हैं।

ICC Rankings: दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज वनडे के नंबर-1 गेंदबाज बन गए। केशव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केर्न्स में खेले गए पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी की थी और पांच विकेट झटके थे। इसका उन्हें इनाम मिला और वो गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गए। महाराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर में 33 रन पांच शिकार किए थे।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स केरी और आरोन हार्डी उनके शिकार बने। खास बात यह रही कि अपने स्पेल के महज पांचवें ओवर में ही उन्होंने पांच विकेट पूरे कर लिए थे। नतीजा ये हुआ कि ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 60/0 से फिसलकर महज 9 ओवरों में 89/6 हो गया था।

बता दें कि केशव भारतीय मूल के हैं। कई पीढ़ी पहले उनके पूर्वज साउथ अफ्रीका में बस गए थे। लेकिन, केशव ने अपनी जड़े नहीं छोड़ी हैं और वो हनुमान जी के भक्त हैं और जब भी भारत आते हैं मंदिर जाना नहीं भूलते।


वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव

इस परफॉर्मेंस का इनाम उन्हें तुरंत मिला और महाराज 687 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ दो स्थान ऊपर छलांग लगाकर दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज बन गए। उन्होंने श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा और भारत के कुलदीप यादव को पीछे छोड़ा। कुलदीप अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

दिलचस्प बात यह है कि पिछले पांच महीनों से भारत ने कोई वनडे नहीं खेला, फिर भी मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज एक-एक स्थान ऊपर आ गए हैं। ये तीनों क्रमशः 13वें, 14वें और 15वें स्थान पर काबिज हैं। वहीं, टॉप-10 में भारत की ओर से कुलदीप के अलावा सिर्फ रवींद्र जडेजा हैं, जो 616 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 9वें स्थान पर मौजूद हैं।

शुभमन गिल की बादशाहत कायम

बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के युवा स्टार शुभमन गिल का दबदबा बरकरार है। वह 784 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के बाबर आज़म दूसरे स्थान पर हैं लेकिन उनके और गिल के बीच का अंतर अब 45 प्वॉइंट्स तक पहुंच गया है। वेस्टइंडीज के शाई होप ने तीसरे वनडे में शतक जड़ा और दो स्थान की छलांग लगाकर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 699 रेटिंग प्वॉइंट्स हो गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story