wi vs ire: 15 चौके...8 छक्के, वेस्टइंडीज के नए 'गेल' ने आयरलैंड की बना दी रेल, लगातार दूसरा शतक ठोक दिलाई बराबरी

west indies vs ireland
X

west indies vs ireland: वेस्टइंडीज के केसी कार्टी ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक ठोका। 

wi vs ire: केसी कार्टी की 170 रन की पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने डबलिन में खेले गए तीसरे वनडे में आयरलैंड को 197 (dls) रन से हराया। इसके साथ ही 3 मैच की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई। पहला मैच आयरलैंड ने जीता था जबकि दूसरा बारिश में रद्द हो गया था।

west indies vs ireland: वेस्टइंडीज़ ने तीसरे और निर्णायक वनडे में आयरलैंड को डकवर्थ-लुईस नियम से 197 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली। इस जीत के हीरो रहे केसी कार्टी, जिन्होंने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ते हुए 170 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।

बारिश से प्रभावित मैच में वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 385 रन बनाए थे। ये वेस्टइंडीज का वनडे में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। कार्टी के अलावा कप्तान शाई होप ने 75 और जस्टिन ग्रीव्स ने 22 गेंद में 50 रन की तूफानी पारी खेली थी। आखिरी 8 ओवर में कैरेबियाई टीम ने 132 रन ठोके, जो वनडे इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। आयरलैंड के लिए बैरी मैकार्थी ने तीन विकेट लिएलेकिन 100 रन खर्च कर वह आयरलैंड के पहले ऐसे गेंदबाज़ बने, जिन्होंने वनडे में 100 से ज़्यादा रन दिए।

बारिश के कारण आयरलैंड को 46 ओवर में 363 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। लेकिन वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज़ जे़डन सील्स ने पहले 8 ओवर में ही आयरलैंड की कमर तोड़ दी। उन्होंने एंडी बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग और हैरी टेक्टर को सस्ते में आउट कर दिया। स्टर्लिंग ने हालांकि 6000 वनडे रन पूरे किए।

कैड कार्माइकल और लॉर्कन टकर ने 72 रन की साझेदारी कर कुछ उम्मीद जगाई लेकिन अल्ज़ारी जोसेफ और ग्रीव्स ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया। आयरलैंड की टीम दो चोटिल खिलाड़ियों-जॉर्डन नील और जोश लिटिल-के बिना खेल रही थी, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गईं। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज़ ने लगातार दो सीरीज़ हारने से खुद को बचा लिया। केसी कार्टी को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुना गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story