karun nair: 'ऐसा लगा कि दुनिया खत्म, पत्नी के बर्थडे पर फूट-फूटकर रोया था...' करुण नायर ने सुनाई हिला देने वाली कहानी

karun nair test recall
karun nair emotional story: करुण नायर ने करीब 7 साल बाद भारतीय टेस्ट में वापसी की। वो इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रहे लीड्स टेस्ट में खेल सकते हैं। लेकिन, एक वक्त ऐसा भी वक्त था, जब करुण नायर को लगने लगा था कि सबकुछ खत्म हो गया। पत्नी सनाया के जन्मदिन पर, साल 2022 में, करुण खुद को रोक नहीं पाए और घर लौटते ही फूट-फूटकर रो पड़े थे। उसी दिन उन्होंने एक भावुक ट्वीट किया था कि डियर क्रिकेट मुझे एक मौका और दो। तब उन्हें कर्नाटक टीम से भी बाहर कर दिया गया था और करियर अंधेरे में डूबता दिख रहा था।
2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले नायर, 2017 के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। 2018 में इंग्लैंड दौरे पर उन्हें टीम में तो चुना गया, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और फिर उनकी फॉर्म गिरने लगी। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी रन नहीं बने और धीरे-धीरे कोई टीम उन्हें मौका देने को तैयार नहीं थी।
उस दौर को याद करते हुए करुण कहते हैं, 'पत्नी ने पूछा कि तुम क्या कर रहे हो, लेकिन मैंने कहा कि मैं यही महसूस कर रहा। वो मेरी जिंदगी का सबसे कठिन वक्त था। मैं पूरी तरह टूट चुका था, मुझे नहीं समझ आ रहा था कि आगे क्या करूं। मेरा परिवार था, बेटा हुआ था, लेकिन मैं अंदर से खो गया था।'लेकिन करुण नायर ने हार नहीं मानी।
बीता 1 साल करुण नायर के लिए शानदार रहा। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाए। विजय हजारे से लेकर रणजी ट्रॉफी तक में शतकों का अंबार लगा दिया। फिर आईपीएल 2025 में भी दमदार बल्लेबाजी की। इसी प्रदर्शन के दम पर उनकी 7 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई और अब वो इंग्लैंड दौरे पर खेलते नजर आ सकते हैं।
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में करुण ने दोहरा शतक ठोका और प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। उनका कहना है, 'मैंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी थी। अंदर से मुझे पता था कि मैं भारत के लिए दोबारा खेल सकता हूं।'करुण नायर की ये वापसी सिर्फ क्रिकेट नहीं, जज्बे और हिम्मत की भी कहानी है।