Nepal vs scotland: अंपायर के इशारे ने पलटी बाजी, स्कॉटलैंड का जश्न पल में छूमंतर, नेपाल ने आखिरी गेंद पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत

nepal vs scotland odi highlights: नेपाल ने स्कॉटलैंड को एक रोमांचक वनडे मैच में आखिरी गेंद पर हराया।
Nepal vs scotland odi highlights: क्रिकेट में आखिरी गेंद पर जीत तो देखी है लेकिन अंपायर की वाइड कॉल से नतीजा पलटते बहुत कम देखा होगा। सोमवार को आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 (ICC Men's Cricket World Cup League 2) में नेपाल ने स्कॉटलैंड को उसी अंदाज़ में हराया, जिसे देखकर फैंस और खिलाड़ी, दोनों ही दंग रह गए।
मैच की आखिरी गेंद पर स्कॉटलैंड ने नेपाल का आखिरी विकेट गिरा दिया था...या उन्हें लगा ऐसा हुआ। मैदान पर जश्न शुरू हो चुका था, लेकिन तभी अंपायर ने वाइड का इशारा कर दिया। और उसी एक सिग्नल ने स्कॉटलैंड का दिल तोड़ दिया, नेपाल के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई।
क्या हुआ आखिरी गेंद पर?
करन केसी स्ट्राइक पर थे। स्कॉटलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर मार्क वॉट ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद फेंकी, जो लेग स्टम्प की लाइन से बहुत बाहर चली गई। करन ने फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन चूक गए। विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस भी गेंद को ठीक तरह से पकड़ नहीं सके और पीछे भागते हुए स्टंप्स गिरा दिए। नेपाल के आखिरी बल्लेबाज़ रिज़न ढकाल ने क्रीज में पहुंचने के लिए डाइव लगा दी लेकिन लग रहा था कि आउट हो गए।
🚨 What a match! What a thrilling finish! 🥶 🇳🇵
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) June 2, 2025
Nepal beat Scotland by just 1 wicket in a heart-stopping finish at ICC CWC League 2! 🥵
They chased down 297 — their highest successful ODI chase in history!😱 🔥 pic.twitter.com/XbcmEFurBf
स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने अपनी जीत मान ली थी। तभी अंपायर ने वाइड का इशारा कर दिया, और करन ने बल्ला उठाकर जश्न मनाना शुरू कर दिया। स्कॉटलैंड के खिलाड़ी हक्का-बक्का रह गए। उन्हें समझ ही नहीं आया कि ये क्या हुआ। अभी तक जो स्कॉटिश खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे थे, उनके चेहरे लटक गए। इसके बाद उनके पास मायूस होने के अलावा कुछ नहीं बचा था।
करन केसी गेंद और बल्ले दोनों से चमके
करन केसी इस जीत के असली हीरो थे। पहले उन्होंने गेंदबाज़ी में 10 ओवर में 2 विकेट लेकर स्कॉटलैंड को 296/7 पर रोका। स्कॉटलैंड की पारी में चार्ली टियर (80) और फिनले मक्रेथ (55) ने कमाल किया। नेपाल की शुरुआत अच्छी रही लेकिन फिर अचानक विकेट गिरते चले गए। एक वक्त स्कोर 152/2 से 192/7 स्कोर हो गया था और लग रहा था कि स्कॉटलैंड जीत जाएगा। तभी करन ने वापसी करवाई।
🏆 𝗩𝗶𝗰𝘁𝗼𝗿𝘆 𝗳𝗼𝗿 𝘁𝗵𝗲 #𝗥𝗵𝗶𝗻𝗼𝘀! 🇳🇵
— CAN (@CricketNep) June 2, 2025
🏏Nepal pull off a stunning 1 wicket win against Scotland 🏴 #NepalCricket pic.twitter.com/sGsIAM68uH
गुलशन झा (42 रन, 30 गेंद) के साथ आठवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की और फिर खुद मैच खत्म किया। करन ने 41 गेंदों में 65 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
297 रन का पीछा करना नेपाल के लिए वनडे में अब तक का सबसे बड़ा रनचेज रहा। इस जीत से नेपाल को दो अहम अंक तो मिल गए, लेकिन टीम अब भी 8 टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं, स्कॉटलैंड अब चौथे पायदान पर है और यह हार उन्हें काफी भारी पड़ सकती है।
