AUS vs SA WTC Final: कोकेन लेने के कारण ipl में लगा था बैन, अब रबाडा ने 4 गेंद में ही ऑस्ट्रेलिया के प्रयोग कर दिए फेल

kagiso rabada wtc final: कैगिसो रबाडा ने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर शानदार शुरुआत की।
AUS vs SA WTC Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जा रहा। इस मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी और तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने शुरुआत में ही अपने तेवर दिखा गए और ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट में जो प्रयोग किए थे, वो फेल हो गए। रबाडा ने महज 4 गेंद के भीतर ही उस्मान ख्वाजा और फिर कैमरन ग्रीन को आउट कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया की पारी का 7वां ओवर रबाडा फेंकने आए और इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने उस्मान ख्वाजा का शिकार किया। 20 गेंद खेलने के बावजूद ख्वाजा खाता तक नहीं खोल पाए। रबाडा ने ये गेंद राउंड द विकेट से फेंकी थी और ये बॉल चौथे स्टम्प की लाइन पर थी। उस्मान इसे जज नहीं कर पाए और क्रीज के भीतर से गेंद पर बल्ला अड़ाने की कोशिश की और गेंद सीधा स्लिप में गई और बेडिंघम ने अच्छा कैच लपक लिया। इस टेस्ट चैपियनशिप साइकल में ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
Kagiso Rabada delivers big time for South Africa with two wickets in an over 🔥
— ICC (@ICC) June 11, 2025
Catch the action live on our official broadcasters here ➡ https://t.co/oas2Rsdptj#Cricket #CricketReels #WTC25 pic.twitter.com/I9vOR8nCup
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में कैमरन ग्रीन को तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारने का प्रयोग किया था लेकिन ये भी फेल रहा। दो गेंद बाद ही रबाडा ने ग्रीन को भी पवेलियन की राह दिखा दी। करीब 14 महीने बाद टेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट में उतरे ग्रीन ने चौके से खाता जरूर खेला लेकिन उनकी पारी और आगे नहीं बढ़ पाई और 4 रन बनाकर वो आउट हो गए। रबाडा की ये गेंद बिल्कुल स्टम्प लाइन पर थी और पिच पर पड़ने के बाद हल्की सी घूमी और बल्ले का किनारा लेकर सीधा स्लिप की ओर गई। जहां एडेन मार्करम ने इसे लपक लिया। इस तरह 4 गेंद के भीतर ही ऑस्ट्रेलिया को 2 बड़े झटके लग गए।
बता दें कि आईपीएल 2025 के दौरान कैगिसो रबाडा को बैन किया गया था। उन्हें कोकेन के सेवन का दोषी पाया गया था। इसी वजह से वो गुजरात टाइटंस की ओर से ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाए थे। गनीमत ये रही कि रबाडा पर सिर्फ महीने भर का ही बैन लगा था और वो आईपीएल के आखिरी दौर के मुकाबलों के लिए गुजरात की टीम से जुड़ गए थे और बैन की अवधि खत्म होने के बाद उन्हें wtc final खेलने के लिए भी हरी झंडी मिल गई थी।