SA vs PAK: कगिसो रबाडा ने पाकिस्तान की उड़ाई नींद, 11वें नंबर पर 71 रन ठोक तोड़ा 119 साल पुराना रिकॉर्ड

kagiso rabada scored 71 runs at number 11 vs pakistan
X

कगिसो रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में 11वें नंबर पर 71 रन की पारी खेली। 

SA vs PAK Test: कगिसो रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में इतिहास रच दिया। वो साउथ अफ्रीका के लिए 11वें नंबर पर सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर बन गए।

SA vs PAK Test: कगिसो रबाडा ने बुधवार (22 अक्टूबर) को दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में 11वें नंबर के बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया। जोहान्सबर्ग के 30 साल के तेज गेंदबाज बुधवार को 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 61 गेंद में 71 रन ठोक डाले। इसके साथ ही रबाडा साउथ अफ्रीका के लिए 11वें नंबर पर आकर टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बैटर बन गए। उन्होंने 119 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।

रबाडा से पहले, दक्षिण अफ्रीका के लिए 11वें नंबर के बल्लेबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बर्ट वोग्लर के नाम था। वोग्लर 1906 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए 62 रनों पर नाबाद रहे थे।

इस पारी के दौरान रबाडा ने आखिरी विकेट के लिए मुथुसैमी के साथ 117 गेंद में 98 रन की साझेदारी की, जोकि एक रिकॉर्ड है। आखिरी बल्लेबाजों की पावर हिटिंग के दम पर साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान की पहली पारी के 333 रन के जवाब में अपनी पहली पारी 404 रन पर खत्म की।


इस तरह साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 71 रन की अहम बढ़त हासिल की। रबाडा और मुथुसैमी के बीच हुई साझेदारी साउथ अफ्रीका के लिए मैच की दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही। मुथुसैमी ने नाबाद 89 रन की पारी खेली। उनके अलावा टोनी डी जॉर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स ने अर्धशतक जमाए। पाकिस्तान की तरफ से आसिफ अफरीदी ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए। उनके अलावा नौमान अली ने 2 और साजिद खान को एक सफलता मिली।

एशिया में टेस्ट में 11वें नंबर के थ्री टॉप स्कोरर बल्लेबाज

  • 75- जहीर खान बनाम बांग्लादेश, ढाका, 2004
  • 71- कगिसो रबाडा बनाम पाकिस्तान, 2025 में रावलपिंडी में
  • 59- मुश्ताक अहमद बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी, 1997
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story