ind vs eng: 'हमारी ड्रेसिंग रूम में 'ड्रॉ' शब्द का वजूद नहीं, जीतने के लिए खेलेंगे...' इंग्लैंड का प्लान तैयार, राहुल भी बोले- नतीजा तो निकलेगा

india vs england test day 5: इंग्लैंड लीड्स टेस्ट के पांचवें दिन जीत के लिए जाएगा।
india vs england test: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। मंगलवार को लीड्स टेस्ट का आखिरी दिन है। इंग्लैंड को जीतने के लिए 350 रन की दरकार है तो भारत को 10 विकेट चाहिए। इंग्लैंड का बैजबॉल का इतिहास देखें तो ये साफ है कि वो जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगे। चौथे दिन के खेल के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने ये साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में ड्रॉ शब्द की कोई जगह नहीं है। इस पर केएल राहुल ने भी साफ कर दिया कि इंग्लैंड का ये रवैया भारत के हक में काम करेगा।
बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद से इंग्लैंड ने अपने 36 टेस्ट में से केवल एक ड्रॉ खेला है। ये ड्रॉ 2023 ऐशज़ सीरीज के ओल्ड ट्रैफर्ड में आया था, जहां बारिश के कारण मैच में काफी रुकावट आई थी। लीड्स में अंतिम दिन मौसम थोड़ा इधर-उधर हो सकता है। ऐसे में ये देखना होगा कि इंग्लैंड किस तरह बाकी बचे 350 रन के लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करता।
टंग ने कहा, 'हम किसी भी हाल में ड्रॉ को अच्छा नतीजा नहीं मानेंगे। हमारा एक ही लक्ष्य है-जीत। ड्रेसिंग रूम में साफ़ मैसेज है। हमें पॉजिटिव क्रिकेट खेलनी है। वे कल अच्छी गेंदबाज़ी करेंगे, तो हमें उस दबाव को झेलकर जवाब देना होगा। मुझे नहीं लगता कि हम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर सकते।'
दूसरी पारी में 137 रन बनाने वाले केएल राहुल ने भी टंग की बातों पर सहमति जताई और कहा कि इंग्लैंड की एग्रेसिव अप्रोच भारतीय गेंदबाजों के लिए अच्छी रहेगी। राहुल ने कहा, 'लीड्स टेस्ट का नतीजा ज़रूर निकलेगा। इंग्लैंड ने खु़द यह बात खुलकर कही है और उनके खेलने के अंदाज़ से साफ है। इससे हमें 10 विकेट लेने का अच्छा मौका मिलेगा। हम जानते हैं कि पांचवें दिन वे किस तरह बल्लेबाज़ी करेंगे।'
राहुल ने यह भी खुलासा किया कि टीम इंडिया उस स्कोर तक नहीं पहुंच पाई, जिसकी उम्मीद थी। एक वक्त पर टीम इंडिया का स्कोर 333/4 था और इस स्कोर से पूरी टीम 364 रन पर ऑल आउट हो गई। राहुल ने कहा, 'थोड़ी बहुत बात हुई थी कि हमें कितने रन चाहिए होंगे...या फिर उन्हें आज शाम को कुछ ओवर खेलने को मिलें ताकि हम एक-दो विकेट ले सकें। हमें 40-50 रन और ज्यादा बनाने थे।'