aus vs sa t20: डेविड-हेजलवुड पड़े दक्षिण अफ्रीका पर भारी, ऑस्ट्रेलिया लगातार 9वां टी20 जीता

australia registered 9th consecutive 9th t20i
X

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पहले टी20 में हराया

aus vs sa t20 highlights: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को डार्विन में खेले गए पहले टी20 में 17 रन से हराया। ये ऑस्ट्रेलिया की लगातार 9वीं टी20 जीत है।

aus vs sa t20 highlights: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 जीतकर लगातार नौवीं जीत दर्ज की और अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया। ये टी20 में ऑस्ट्रेलिया की लंबी विनिंग स्ट्रीक है। ऑस्ट्रेलिया ने महज 75 रन पर 6 विकेट खो दिए थे, लेकिन टिम डेविड की 52 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी ने मैच का रुख बदल दिया।

पहली बार सात मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और तेज शुरुआत के बाद पावरप्ले में 71 रन बनाए, जो पिछले 6 मैचों में उनका सबसे बड़ा स्कोर था। लेकिन लुंगी एन्गिडी, कगिसो रबाडा और क्वेना मफाका की सटीक गेंदबाजी ने पारी को 75/6 पर ला दिया। यहीं से डेविड और बेन ड्वारर्शुइस ने सातवें विकेट के लिए 59 रन जोड़ते हुए टीम को 173 तक पहुंचाया।

डेविड के बल्ले से 8 छक्के निकले, जिनमें से सात फ्रंट फुट से आए। उन्हें 56 पर जीवनदान मिला, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाते हुए मुथुसामी और एन्गिडी पर लगातार बड़े शॉट लगाए।

साउथ अफ्रीका बल्लेबाजी में फ्लॉप

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 26 मुकाबलों में पहली बार ऑलआउट किया, लेकिन 4 कैच छोड़ना भारी पड़ा। मफाका (4/29) ने इतिहास रचते हुए 19 साल 124 दिन की उम्र में किसी भी फुल मेंबर देश के लिए टी20I में सबसे कम उम्र में चार विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

बैटिंग में पावर-हिटिंग की कमी साफ दिखी। टीम ने सिर्फ दो छक्के लगाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 13 ठोके। रयान रिकेलटन (71 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच 72 रनों की साझेदारी उम्मीद जगाई, लेकिन जोश हेजलवुड (3/26) ने दोनों को आउट कर मैच का पासा पलट दिया।

मैक्सवेल की हरफनमौला भूमिका

ग्लेन मैक्सवेल ने सातवें नंबर पर बैटिंग की, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग में बड़ा योगदान दिया। उन्होंने चार ओवर में 1/29 के आंकड़े लिए और लुआन-ड्रे प्रिटोरियस को आउट करने के अलावा दो शानदार कैच लपके। उनका लॉन्ग-ऑन पर रिकेलटन का कैच मैच का सबसे खूबसूरत पल था।

जीत के पीछे गेंदबाजों की चतुराई

हेजलवुड और ड्वारर्शुइस (3 विकेट) ने डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी की। आखिरी 10 गेंदों में साउथ अफ्रीका को 21 रन चाहिए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें 17 रन पीछे रोक दिया। इस जीत के साथ कप्तान मिचेल मार्श के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने 25 में से 22 मैच जीते हैं और आने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपनी ताकत और गहराई का शानदार प्रदर्शन किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story