wi vs aus: पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया का पलटवार, हेजलवुड के तूफान में उड़ी वेस्टइंडीज, 3 दिन में जीता बारबाडोस टेस्ट

wi vs aus 1st test highlights: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 3 दिन में बारबाडोस टेस्ट में हराया।
wi vs aus 1st test highlights: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को सिर्फ तीन दिन में 159 रन से हराकर टेस्ट सीरीज में दमदार जीत दर्ज की। तीसरे दिन के आखिरी सेशन में जोश हेजलवुड की अगुवाई में कंगारू गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की पूरी टीम को ढेर कर दिया। आखिरी दो विकेट नाथन लायन ने लगातार दो गेंदों में लेकर मैच वहीं खत्म कर दिया।
मैच का अंत ड्रमैटिक रहा, जब ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी घंटे में 7 विकेट गिरने के बाद अतिरिक्त आधा घंटा लिया और लायन ने अंधेरे में खेल खत्म कर दिया। हेजलवुड ने मैच में पांच विकेट झटके, जिनमें से चार उन्होंने अपने करिश्माई स्पेल में एक के बाद एक लिए। उनके साथ मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने भी कड़ी चुनौती पेश की।
पहली पारी में कमजोर बल्लेबाज़ी के बाद ऑस्ट्रेलिया की मिडिल ऑर्डर ने वापसी करवाई। ट्रैविस हेड को "प्लेयर ऑफ द मैच" चुना गया, जिन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े। दूसरी पारी में जब ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 82 रन की लीड पर था, तब हेड ने आक्रामक बल्लेबाज़ी से खेल की दिशा पलटी। उन्हें एक बार फिर कैच छोड़कर जीवनदान मिला। वेस्टइंडीज ने पूरे मैच में कुल सात कैच छोड़े, जो उनकी हार की एक बड़ी वजह बनी।
हेड और ब्यू वेबस्टर के बीच 102 रन की अहम साझेदारी हुई। वेबस्टर ने अपनी शानदार बैकफुट ड्राइव से दर्शकों को प्रभावित किया और 100 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। एलेक्स कैरी ने आखिर में तेजी से रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 40 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई, जिसमें एक शानदार लॉफ्टेड स्ट्रेट ड्राइव भी शामिल था।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में क्रेग ब्रैथवेट आउट हुए, फिर हेजलवुड ने जॉन कैंपबेल और ब्रैंडन किंग को लगातार गेंदों पर आउट कर मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया की तरफ मोड़ दिया।
शाई होप को कमिंस ने गेंदबाज़ी का जादू दिखाते हुए बोल्ड किया। मार्नस लाबुशेन के डायरेक्ट हिट से अलजारी जोसेफ रनआउट हुए। आखिरी में हेटमायर ने कुछ छक्के मारे, लेकिन हार नहीं टाल सके।