IND vs ENG: जोफ्रा आर्चर ने हवा में लपका एक हाथ से हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो

jofra archer one handed washington sundar catch
X

jofra archer one handed catch: जोफ्रा आर्चर ने एक हाथ से सुंदर का शानदार कैच लपका। 

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में जोफ्रा आर्चर ने अपनी ही गेंद पर हवा में उड़कर एक हाथ से कैच लपका, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

India vs England 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन जोफ्रा आर्चर ने जबरदस्त वापसी करते हुए ऋषभ पंत को बोल्ड किया और फिर वॉशिंगटन सुंदर का अपनी ही गेंद पर एक हाथ से चौंकाने वाला कैच लपका। यह कैच इतना शानदार है कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 2021 के बाद टेस्ट में लौटे आर्चर ने स्पीड और चतुराई का ऐसा मिश्रण दिखाया जिसने भारत की दूसरी पारी की कमर तोड़ दी। दूसरी ओर, बेन स्टोक्स ने भी अहम विकेट लेकर इंग्लैंड को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया।

भारत की दूसरी पारी के 25वें ओवर की चौथी गेंद आर्चर ने ऐसी डाली कि सुंदर को हवा तक नहीं लगी। 140 किमी/घंटा की रफ्तार से फुल लेंथ बॉल मिडिल और लेग स्टंप की लाइन पर आई। सुंदर ने ड्राइव खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद थोड़ी रुककर आई जिससे बल्ले का ऊपरी किनारा निकल गया। आर्चर ने अपनी ही गेंद पर दायें हाथ से बिजली जैसी फुर्ती दिखाते हुए शानदार कैच पकड़ लिया। यह कॉट एंड बोल्ड दर्शकों के लिए किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।

कुछ गेंद पहले ही उन्होंने ऋषभ पंत को बोल्ड किया था। पंत ने पिछली गेंद पर एक हाथ से शानदार ड्राइव मारकर चौका लगाया था, लेकिन आर्चर ने अगली ही गेंद पर चतुराई से क्रॉस एंगल से गेंद डाली, जो अंदर आती हुई दिखी लेकिन आखिरी पल पर बाहर निकल गई और पंत का ऑफ-स्टंप उड़ा ले गई।

2021 के बाद आर्चर की पहली टेस्ट वापसी
जोफ्रा आर्चर की यह वापसी इसलिए भी खास थी क्योंकि यह उनकी 2021 के बाद की पहली टेस्ट पारी थी। पहली पारी में उन्होंने काफी तेज़ गेंदबाजी की लेकिन सही लाइन-लेंथ की कमी के कारण उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला। दूसरी पारी में उन्होंने क्रॉस-एंगल और ऑफ-स्टंप लाइन का जबरदस्त इस्तेमाल किया और पिच की नैचुरल वेरिएशन का पूरा फायदा उठाया और आखिरी दिन भारत के पहले गिरे तीन में से 2 विकेट हासिल किए।

स्टोक्स ने भी मचाया कहर
दूसरे छोर से बेन स्टोक्स ने भी कमाल की गेंदबाजी की और केएल राहुल और आकाश दीप को पवेलियन भेजा। अब भारत को रवींद्र जडेजा और नितीश रेड्डी से उम्मीद है। लॉर्ड्स की यह पिच गेंदबाज़ों को मदद दे रही थी, लेकिन जोफ्रा आर्चर ने जिस तरह से वापसी करते हुए अपना जलवा दिखाया, वह इंग्लैंड के लिए किसी हथियार से कम नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story