ENG vs IND: 'मेरा बस चले तो बाकी 2 टेस्ट भी खेलूंगा...'टीम इंडिया के लिए बज गई खतरे की घंटी

jofra archer india test series: जोफ्रा आर्चर ने भारत के खिलाफ बाकी बचे 2 टेस्ट खेलने की इच्छा जताई।
ENG vs IND: भारत के खिलाफ इंग्लैंड को लॉर्ड्स में मिली जीत में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का बड़ा हाथ है। उन्होंने पांचवें दिन कमाल की गेंदबाजी की और ऋषभ पंत के अलावा वॉशिंगटन सुंदर जैसे बल्लेबाजों को आउट कर भारत की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। आर्चर ने लॉर्ड्स टेस्ट के जरिए करीब साढ़े 4 साल बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की थी और उनका ये कमबैक शानदार रहा। उन्होंने मैच में 5 विकेट लेकर ये साबित किया कि उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में क्यों गिना जाता है।
अब भारत को आगे भी राहत मिलती नहीं दिख रही क्योंकि जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि वो भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट भी खेलना चाहते हैं और साथ ही एशेज 2025 में भी इंग्लैंड टीम का हिस्सा बनने की उम्मीद कर रहे।
बाकी दो टेस्ट भी खेलना चाहता: आर्चर
आर्चर ने स्काय स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'मैं बाकी दो टेस्ट भी खेल सकता हूं। अगर टीम मैनेजमेंट इजाज़त दे। मैं ये सीरीज़ नहीं हारना चाहता हूं। मैंने रॉब की से बात की थी कि इस टेस्ट समर सीजन को मैं पूरा खेलना चाहता हूं और एशेज भी खेलना है। एक टिक तो लग चुकी है, अब पूरी कोशिश करूंगा कि नवंबर में ऑस्ट्रेलिया जाने वाले प्लेन में रहूं।'
लॉर्ड्स में आर्चर ने दिखाया पुराना तेवर
लॉर्ड्स टेस्ट में आर्चर ने कमाल की गेंदबाजी की। रफ्तार के साथ-साथ उन्होंने वार भी तगड़ा किया। आर्चर ने दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर भारत की कमर तोड़ दी थी। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने 22 रन से मैच जीता और सीरीज़ में 2-1 की बढ़त ले ली।
आर्चर ने बताया कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में दोबारा फिट होकर लौटने में काफी समय लगा लेकिन टीम ने उन्हें वापसी का पूरा समय दिया। आर्चर ने कहा, 'मैं पिछले दो साल से सिर्फ 50 ओवर और टी20 क्रिकेट खेल रहा था। टेस्ट में वापस आने का रास्ता लंबा था लेकिन अब बहुत अच्छा लग रहा। बाज़ (ब्रेंडन मैकुलम) के आने के बाद टीम का जो अप्रोच बना है, वो मुझे बहुत पसंद है। यह मेरी क्रिकेटिंग सोच से पूरी तरह मेल खाता है। अब मुझे खुद को जताने की ज़रूरत नहीं, मैं अपने अंदाज़ में खेल पा रहा।'
23 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आर्चर को अगले 2 मैचों में खेलने का मौका मिलता है या फिर उन्हें टीम मैनेजमेंट रोटेशन पॉलिसी के तहत रेस्ट देता है।
