ind vs eng 3rd test: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए 1 दिन पहले घोषित कर दी प्लेइंग-11, 4 साल बाद लौटा खतरनाक खिलाड़ी

england announced playing xi for lords test jofra archer comeback
X
England Playing xi for 3rd Test: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 घोषित कर दी। 
England Playing 11 for lords test: इंग्लैंड ने 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया।

England Playing xi for lords test: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 10 जुलाई से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से एक दिन पहले अपनी प्लेइंग XI घोषित कर दी। लॉर्ड्स में खेले जाने वाले इस मुकाबले में सबसे बड़ी चर्चा जोफ्रा आर्चर की वापसी को लेकर है। तेज गेंदबाज आर्चर चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे और 2019 के बाद उनका ये पहला टेस्ट होगा। आर्चर को जोश टंग के स्थान पर टीम में जगह दी गई है। यह टेस्ट सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला निर्णायक बन सकता है।

जोफ्रा आर्चर साढ़े 4 साल के अंतराल के बाद गुरुवार को लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे। कोहनी और पीठ की चोट की वजह से आर्चर लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर थे लेकिन पिछले महीने उन्होंने ससेक्स के लिए 18 ओवर के साथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी की और उन्हें भारत के खिलाफ उसी मैदान पर खेलने के लिए इंग्लैंड की टीम में चुना गया जहां उन्होंने 6 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।

आर्चर की टेस्ट क्रिकेट में वापसी उनके डेब्यू जैसे ही हालात में हो रही, जब इंग्लैंड विपक्षी बल्लेबाज़ को आउट करने के लिए संघर्ष कर रहा था। 2019 में, एजबेस्टन में स्टीवन स्मिथ के दोहरे शतक के बाद आर्चर को टीम में लाया गया था और एक तेज़ स्पेल के दौरान गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी; अब, उन्हें बर्मिंघम में 430 रनों की पारी खेलने वाले शुभमन गिल को आउट करने का काम सौंपा जाएगा।

आर्चर की वापसी इंग्लैंड के लिए बड़ा बूस्ट मानी जा रही। वो लंबे समय से चोट की वजह से टीम से बाहर थे और अब टीम के तेज आक्रमण को मजबूती देंगे। कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले ही संकेत दिए थे कि टीम को एक एक्स-फैक्टर गेंदबाज की जरूरत है, और आर्चर की वापसी इसी दिशा में एक मजबूत कदम है।

भारत इस समय शानदार फॉर्म में है और पिछले टेस्ट में 336 रनों से जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से लबरेज है। ऐसे में आर्चर की वापसी से इंग्लैंड की गेंदबाज़ी में नया जोश देखने को मिलेगा।

इंग्लैंड की प्लेइंग XI (लॉर्ड्स टेस्ट के लिए): ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story