ind vs eng test: जो रूट ने एक झटके में द्रविड़-कैलिस को छोड़ा पीछे, अब सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर नजर

Joe root record
X

Joe root record: जो रूट टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आए। 

Joe Root breaks Rahul dravid Record: जो रूट ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रूट अब टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में द्रविड़ से अब आगे निकल गए। अब उनकी नजर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर है।

Joe Root breaks Rahul dravid Record: जो रूट ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने एक झटके में राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। रूट टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में द्रविड़ और कैलिस से आगे निकल गए हैं। अब दो ही ऐसे बैटर हैं, जिनके रूट से अधिक हैं। एक सचिन तेंदुलकर और दूसरे रिकी पोंटिंग। रूट के पास पोटिंग को इसी मैच में पीछे छोड़ने का मौका है।

रूट से आगे अब सिर्फ दो नाम हैं-रिकी पोंटिंग (13378 रन) और सचिन तेंदुलकर (15921 रन)। रूट को पोंटिंग को पछाड़ने के लिए अब सिर्फ 100 से अधिक रनों की दरकार है। जिस तरह से वे मौजूदा सीरीज में फॉर्म में लौटे हैं, यह मुमकिन भी जल्द हो सकता है।


भारत और इंग्लैंड के बीच जब मैनचेस्टर टेस्ट शुरू हुआ था, तब जो रूट के नाम 156 मैच में 13259 रन थे। रूट इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले सबसे अधिक टेस्ट रन की लिस्ट में 5वें पायदान पर थे। तब इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 15921 रन के साथ पहले नंबर पर थे।

सचिन के बाद रिकी पोंटिंग (13378) दूसरे, जैक कैलिस (13289) तीसरे और राहुल द्रविड़ (13288) चौथे स्थान पर थे। रूट को द्रविड़ को पीछे छोड़ने के लिए 30 और कैलिस से आगे निकलने के लिए 31 रन की दरकार थी, जो उन्होंने मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को पूरे कर लिए।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे आगे रूट

रूट टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत से ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने इस दौरान 5807 रन बनाए हैं, जो कि दूसरे नंबर पर मौजूद स्टीव स्मिथ से करीब 1600 रन ज्यादा हैं।

सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं रूट?

सचिन तेंदुलकर के 15,921 रनों का आंकड़ा अभी दूर है, लेकिन 34 वर्षीय रूट के पास समय है। उन्होंने पिछले पांच सालों में तीन बार 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं और औसत 45 से ऊपर रहा है। कप्तानी छोड़ने के बाद तो उनका औसत 50 के पार चला गया है। ऐसे में अगर उन्होंने अगले कुछ साल खेलना जारी रखा, तो सचिन का रिकॉर्ड भी खतरे में आ सकता है।

रूट की फॉर्म और फिटनेस अगर ऐसी ही बनी रही, तो वह जल्द ही एक और कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story