ind vs eng test: जो रूट ने एक झटके में द्रविड़-कैलिस को छोड़ा पीछे, अब सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर नजर

Joe root record: जो रूट टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आए।
Joe Root breaks Rahul dravid Record: जो रूट ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने एक झटके में राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। रूट टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में द्रविड़ और कैलिस से आगे निकल गए हैं। अब दो ही ऐसे बैटर हैं, जिनके रूट से अधिक हैं। एक सचिन तेंदुलकर और दूसरे रिकी पोंटिंग। रूट के पास पोटिंग को इसी मैच में पीछे छोड़ने का मौका है।
रूट से आगे अब सिर्फ दो नाम हैं-रिकी पोंटिंग (13378 रन) और सचिन तेंदुलकर (15921 रन)। रूट को पोंटिंग को पछाड़ने के लिए अब सिर्फ 100 से अधिक रनों की दरकार है। जिस तरह से वे मौजूदा सीरीज में फॉर्म में लौटे हैं, यह मुमकिन भी जल्द हो सकता है।
Skipping up to third on the all-time list...
— England Cricket (@englandcricket) July 25, 2025
Just GOAT things 🐐 pic.twitter.com/RanX6sluuO
भारत और इंग्लैंड के बीच जब मैनचेस्टर टेस्ट शुरू हुआ था, तब जो रूट के नाम 156 मैच में 13259 रन थे। रूट इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले सबसे अधिक टेस्ट रन की लिस्ट में 5वें पायदान पर थे। तब इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 15921 रन के साथ पहले नंबर पर थे।
सचिन के बाद रिकी पोंटिंग (13378) दूसरे, जैक कैलिस (13289) तीसरे और राहुल द्रविड़ (13288) चौथे स्थान पर थे। रूट को द्रविड़ को पीछे छोड़ने के लिए 30 और कैलिस से आगे निकलने के लिए 31 रन की दरकार थी, जो उन्होंने मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को पूरे कर लिए।
The all-time leading run-scorers in Test cricket 📈
— England Cricket (@englandcricket) July 25, 2025
1️⃣ Tendulkar – 15,921
2️⃣ Ponting – 13,378
3️⃣ 𝗥𝗼𝗼𝘁 – 𝟭𝟯,𝟮𝟵𝟬 ⬆️
4️⃣ Kallis – 13,289
5️⃣ Dravid – 13,288
6️⃣ Cook – 12,472
7️⃣ Sangakkara – 12,400
8️⃣ Lara – 11,953
9️⃣ Chanderpaul – 11,867
🔟 Jayawardene – 11,814
Joe Root,… pic.twitter.com/m8OY90YCj6
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे आगे रूट
रूट टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत से ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने इस दौरान 5807 रन बनाए हैं, जो कि दूसरे नंबर पर मौजूद स्टीव स्मिथ से करीब 1600 रन ज्यादा हैं।
This is how Joe Root celebrates after becoming the 3rd leading run scorer in Test cricket🤣🤣
— Priyanka (@Priyuuu_20) July 25, 2025
Just a chill guy😎 pic.twitter.com/zU7Y1SyEha
सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं रूट?
सचिन तेंदुलकर के 15,921 रनों का आंकड़ा अभी दूर है, लेकिन 34 वर्षीय रूट के पास समय है। उन्होंने पिछले पांच सालों में तीन बार 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं और औसत 45 से ऊपर रहा है। कप्तानी छोड़ने के बाद तो उनका औसत 50 के पार चला गया है। ऐसे में अगर उन्होंने अगले कुछ साल खेलना जारी रखा, तो सचिन का रिकॉर्ड भी खतरे में आ सकता है।
रूट की फॉर्म और फिटनेस अगर ऐसी ही बनी रही, तो वह जल्द ही एक और कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं।
