Asia Cup T20: जितेश शर्मा बने टीम के कप्तान, वैभव सूर्यवंशी भी खेलेंगे, पाकिस्तान से 16 नवंबर को टक्कर

jitesh sharma Asian Cricket Council Rising Stars Asia Cup
X

जितेश शर्मा राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए इंडिया-ए के कप्तान बनाए गए। 

Rising Stars T20 Asia Cup: जितेश शर्मा को दोहा में खेले जाने वाले राइजिंग स्टार्स टी20 एशिया कप के लिए इंडिया-ए का कप्तान बनाया गया है।

Rising Stars T20 Asia Cup: जितेश शर्मा को एशियन क्रिकेट काउंसिल के राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए इंडिया-ए का कप्तान बनाया गया है। ये टूर्नामेंट 14 से 23 नवंबर तक दोहा में खेला जाएगा। पहले इसे इमर्जिंग टीम्स टूर्नामेंट कहा जाता था। नमन धीर को उप-कप्तान बनाया गया है। इस टी20 टूर्नामेंट की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है।

इसमें रमनदीप सिंह, अभिषेक पोरेल, सुयश शर्मा, आशुतोष शर्मा, नेहल वढेरा और धीर, साथ ही प्रियांश आर्य और वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने 2025 में आईपीएल में डेब्यू किया था। इनके अलावा, हर्ष दुबे, सूर्यांश शेज, यश ठाकुर, गुरजनप्रीत सिंह, विजयकुमार व्यशाक और युद्धवीर सिंह जैसे खिलाड़ी भी हैं, जो भारतीय घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके। इनमें से जितेश ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 सीरीज में सीनियर टीम की ओर से खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।

पाकिस्तान ए और ओमान 16 नवंबर को होने वाले भारत ए बनाम पाकिस्तान ए मैच के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगे। टीमों को दो समूहों में विभाजित किया गया है: ग्रुप ए में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका हैं, जबकि ग्रुप बी में भारत, ओमान, पाकिस्तान और यूएई हैं। सितंबर में सीनियर एशिया कप के बाद से भारत और पाकिस्तान की मेंस टीमों के बीच यह पहला क्रिकेट मैच होगा, हालांकि सीनियर महिला टीमें इस महीने की शुरुआत में वनडे विश्व कप में आमने-सामने हुई थीं।

एशिया कप के दौरान, दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच हाथ मिलाने या किसी भी तरह का अभिवादन करने का कोई कार्यक्रम नहीं था, और टूर्नामेंट के विजेता भारत के बिना ट्रॉफी के लौटने के साथ ही यह टूर्नामेंट खत्म हो गया।

इस दौरान ये बात सामने आई थी कि टीम इंडिया ने एसीसी के चेयरमैन मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान में सांसद होने के साथ ही पीसीबी अध्य़क्ष भी हैं, से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। जब ये साफ हो गया कि टीम इंडिया ट्रॉफी लेने नहीं आएगी, तो एसीसी ने एक अधिकारी ने मंच से ट्रॉफी हटा दी थी और तब से अबतक ट्रॉफी को लेकर शुरू हुआ विवाद जारी है।

India A squad for Rising Stars Asia Cup T20 tournament

प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उप-कप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान, विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा।

स्टैंड-बाय खिलाड़ी: गुरनूर बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुष कोटियन, समीर रिज़वी, शेख रशीद।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story