rcb vs lsg: 'जब विराट कोहली आउट हुए तो...' जितेश शर्मा ने बताया 'गुरु' ने फूंकी जान तो मचाया कोहराम, 33 गेंद में कूट डाले 85 रन

rcb vs lsg highlights: जितेश शर्मा ने नाबाद 85 रन की पारी खेलकर आरसीबी को क्वालिफायर-1 में पहुंचाया।
rcb vs lsg highlights: आईपीएल 2025 के लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक ऐसा चमत्कारी रनचेज किया, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। 228 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जब विराट कोहली 12वें ओवर में आउट हुए और टीम का स्कोर 123/4 था, तब मैदान पर आए स्टैंड-इन कप्तान जितेश शर्मा। उन्होंने न सिर्फ मैच जिताया, बल्कि आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े रनचेज में खुद को हीरो बना दिया।
मैच के बाद जितेश ने खुलासा किया कि उनके गुरु और मेंटर दिनेश कार्तिक की एक बात ने उन्हें मुश्किल समय में हौसला दिया। उन्होंने कहा, 'जब विराट भाई आउट हुए, तब बस यही सोचा कि मैच को लंबा खींचूं। जैसा कि दिनेश अन्ना कहते हैं, बस गहराई तक लेकर जाओ।'
They are pumped up & HOW 🥳@RCBTweets enter the 🔝 2️⃣ with momentum led by their charismatic skipper Jitesh Sharma 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/h5KnqyuYZE #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/N0YAz0f95u
33 गेंदों में नाबाद 85 रन ठोककर जितेश ने अपनी बल्लेबाजी से स्टेडियम में बैठे दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनका स्ट्राइक रेट 257.58 रहा, जो उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
नसीब ने भी दिया जितेश का साथ
17वें ओवर में किस्मत ने भी जितेश का साथ दिया। पहली गेंद पर आउट होने के बाद पता चला कि नो-बॉल थी क्योंकि गेंदबाज का पैर क्रीज के बाहर था। अगली गेंद पर जितेश ने छक्का जड़कर अपना पहला ipl अर्धशतक पूरा किया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर वह रन आउट होते-होते बचे जब लखनऊ कप्तान ऋषभ पंत ने अपील वापस ले ली।
𝙅𝙖𝙯𝙯𝙮 𝙅𝙞𝙩𝙚𝙨𝙝 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
An absolute masterclass 👏#RCB fans, a word for your captain 👇
Updates ▶ https://t.co/h5KnqyuYZE #TATAIPL | #LSGvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/Z4GN9RoRKB
RCB ने रचा इतिहास
इस जीत के साथ RCB ने टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार सभी सात के सात बाहर के मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया। 2016 के बाद यह पहला मौका है जब RCB पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में पहुंची है। अब उनका अगला मुकाबला क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स से है।
हेज़लवुड की वापसी संभव
जितेश ने पुष्टि की कि जोश हेज़लवुड कंधे की चोट से उबर चुके हैं और पंजाब के खिलाफ प्लेऑफ में खेलने के लिए तैयार हैं। हमारे पास मैच विनर्स हैं। रजत का रिकॉर्ड मैंने बचाकर रखा और अब हेज़लवुड भी शायद वापसी करेगा। टीम में जोश, जुनून और जीत का भरोसा है। जितेश की पारी न सिर्फ उनकी कप्तानी का शानदार उदाहरण थी, बल्कि इसने टीम के आत्मविश्वास को भी नई ऊंचाई दी है।
