Asia cup 2025: विराट कोहली का साथी या सैमसन, कौन होगा विकेटकीपर? तस्वीर हो गई साफ

sanju samson vs jitesh sharma asia cup 2025
X

एशिया कप में कौन विकेटकीपर होगा?

asia cup 2025: एशिया कप 2025 में सबसे बड़ा पेच विकेटकीपर को लेकर फंसता दिख रहा। कौन प्लेइंग-11 का हिस्सा होगा, इसे लेकर अभ्यास सत्र से तस्वीर साफ होती दिख रही।

team india asia cup: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 की तैयारी तेज कर दी है। यूएई में पहुंचने के बाद अभ्यास शुरू हो चुका है। सबसे बड़ा पेच विकेटकीपर को लेकर फंसता दिख रहा। संजू सैमसन के साथ ही जितेश शर्मा को भी टीम में चुना गया है और अब इनमें से कौन खेलेगा, इसकी तस्वीर साफ होती दिख रही। खबर है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी जितेश शर्मा को इस बार संजू सैमसन पर तरजीह दी जा रही।

31 साल के जितेश लगभग 20 महीने बाद टीम इंडिया की टी20 स्क्वॉड में लौटे हैं और उन्होंने अपनी वापसी के साथ ही टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीत लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को अभ्यास सत्र में जितेश सबसे पहले विकेटकीपिंग करते नजर आए जबकि सैमसन कैचिंग और थ्रोडाउन पर ध्यान देते दिखे। यह साफ संकेत है कि जितेश एशिया कप में बतौर विकेटकीपर भारत की पहली पसंद हो सकते।

अभ्यास में जितेश ने थामा ग्लव्स

जितेश अब तक भारत के लिए 9 टी20 खेल चुके हैं। नेट्स में उनकी सक्रियता और विकेटकीपिंग का अभ्यास इस बात की ओर इशारा करता है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम मैनेजमेंट उन पर बड़ा भरोसा जता रहे। दूसरी ओर, सैमसन को बैकअप विकल्प की तरह तैयार किया जा रहा।

तिलक और अभिषेक भी गेंदबाजी में आजमाए जाएंगे

अभ्यास सत्र में एक और दिलचस्प पहलू यह रहा कि तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने भी गेंदबाजी की। दोनों को पार्ट-टाइम स्पिनर के तौर पर इस्तेमाल करने की योजना है। दुबई और अबू धाबी की पिचें पारंपरिक रूप से स्पिनरों को मदद करती हैं, इसलिए कप्तान सूर्यकुमार यदव इन्हें कुछ ओवर गेंदबाजी कराने पर विचार कर सकते हैं।

भारत का क्या रहेगा शेड्यूल

भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएई के खिलाफ करेगा। दूसरा मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में ही पाकिस्तान से होगा। इसके बाद टीम अबू धाबी जाएगी, जहां 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगी। यदि टीम इंडिया ग्रुप ए में टॉप-2 में रहती है, तो सुपर फोर में जगह बनाएगी। सुपर फोर में उसे ग्रुप बी की टॉप-2 टीमों से और ग्रुप ए की एक और टीम से मुकाबला करना होगा। सुपर फोर के बाद शीर्ष दो टीमें 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में भिड़ेंगी।

क्या जितेश संभालेंगे जिम्मेदारी?

टीम मैनेजमेंट के फैसले से साफ है कि जितेश को बतौर विकेटकीपर उतारा जा सकता है। उनकी फुर्ती और आक्रामक बल्लेबाजी एशिया कप जैसे हाई-वोल्टेज टूर्नामेंट में भारत के लिए बड़ा प्लस साबित हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story