AUS vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने मचाया कहर ऑस्ट्रेलिया 180 पर ढेर; जायडेन सील्स का 5 विकेट हॉल

AUS vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जायडेन सील्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी घातक गेंदबाजी से तहलका मचा दिया। सील्स ने पहली पारी में 15.5 ओवरों में 60 रन देकर 5 विकेट चटकाए। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा फाइव विकेट हॉल है।
आईसीसी से बातचीत में सील्स ने कहा, "यह शायद मेरे करियर का सबसे खास पांच विकेट हॉल है, क्योंकि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ दिन नहीं था। कई बार मुझे लय में महसूस हुआ, लेकिन पूरे दिन मैं अपने प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट नहीं था। फिर भी इस मुश्किल दिन में पांच विकेट लेना मेरे लिए गर्व की बात है।"
शमार जोसेफ ने भी मचाया कहर
सील्स के साथ-साथ शमार जोसेफ ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 16 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट झटके, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के टॉप-3 बल्लेबाज शामिल रहे।
सील्स ने जोसेफ के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, "शमार के शुरुआती स्पेल ने हमें मैच में बढ़त दिलाई। टॉप ऑर्डर को जल्दी समेटना बेहद अहम था, जिससे हमें आगे की पारी में आसानी हुई। उन्होंने आज कमाल का काम किया।"
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 180 पर ऑलआउट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 180 रन पर ढेर हो गई। ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 59 रन, जबकि उस्मान ख्वाजा ने 47 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की शुरुआत धीमी
जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 57 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट लिए।
Barbados Test Highlights
- जायडेन सील्स: 15.5 ओवर, 60 रन, 5 विकेट
- शमार जोसेफ: 16 ओवर, 46 रन, 4 विकेट
- ऑस्ट्रेलिया: पहली पारी- 180 रन ऑलआउट
- वेस्टइंडीज: पहली पारी- 4 विकेट पर 57 रन (दिन 1 समाप्त)
- ट्रेविस हेड: 59 रन। उस्मान ख्वाजा: 47 रन
- मिचेल स्टार्क: 2 विकेट
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पहले दिन ही मैच में पकड़ बना ली है। अब देखना होगा कि कैरेबियाई बल्लेबाज इस बढ़त को कितने अच्छे से भुना पाते हैं। टेस्ट क्रिकेट से जुड़ी ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें!
