Jasprit bumrah: 'जसप्रीत बुमराह टेस्ट से लेंगे संन्यास? शरीर नहीं दे रहा साथ...' भारतीय दिग्गज का चौंकाने वाला बयान

Jasprit Bumrah retirement rumours
X

Jasprit Bumrah retirement rumours: भारतीय दिग्गज ने बुमराह के टेस्ट से संन्यास लेने की भविष्यवाणी की है। 

mohammed kaif on bumrah: मोहम्मद कैफ ने कहा कि जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं क्योंकि उनका शरीर साथ नहीं दे रहा। मैनचेस्टर टेस्ट में उनकी रफ्तार में गिरावट और सिर्फ एक विकेट ने चिंता बढ़ा दी है।

mohammed kaif on bumrah: पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ ने टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बुमराह का शरीर साथ नहीं दे रहा है और वो जल्दी ही टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना सकते हैं।

मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडियाc पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि बुमराह की गेंदबाजी में इस टेस्ट में वह तीव्रता नहीं दिख रही, जो दर्शकों और टीम को उम्मीद होती है। कैफ ने कहा, 'पहले बुमराह 140 kmph से पार करते थे, लेकिन अब वे 125-130 की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। और जिस विकेट को उन्होंने लिया, वह कप्तान ने कैच लिया, जबकि पहले वह खुद आउट करते थे। कैफ का ये बयान दिखाया है कि उन्होंने बुमराह के शारीरिक संघर्ष और आत्म-जिम्मेदारी बढ़ने को काफी गंभीरता से लिया है।

बुमराह को मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में सीढ़ियां चढ़ते समय लंगड़ाते हुए देखा गया, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दो सेशन के दौरान कुछ समय के लिए गेंदबाजी करने के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि ऐसी जानकारी सामने आई थी कि सीढ़ियां चढ़ते समय उनका टखना मुड़ गया था।

बुमराह का शरीर साथ नहीं दे रहा: कैफ

ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में बुमराह ने अब तक केवल एक विकेट ही लिया है, जबकि उनकी रफ्तार में भी गिरावट देखने को मिल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बुमराह को हाल ही में ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों से नीचे उतरते वक्त हल्की चोट भी आई, जिससे उनकी फिटनेस पर चिंता बढ़ी।

बुमराह ने अपने करियर को लेकर हाल ही में कहा था कि जब तक उनका मनोबल और शरीर साथ देगा, वे खेलते रहेंगे। लेकिन कैफ का मानना है कि अगर बुमराह खुद महसूस करें कि वह 100% प्रदर्शन नहीं दे पा रहे, तो वे टेस्ट से खुद ही पीछे हट सकते हैं।

'मुझे लगता है कि टेस्ट से संन्यास लेंगे बुमराह'

कैफ ने आगे कहा, दुआ करता हूं जो मैं कह रहा हूं, मेरी प्रिडिक्शन गलत हो। पर मैंने जो इस टेस्ट में देखा है, मुझे लगता है कि वो गेंदबाजी का मजा नहीं ले रहे। बिल्कुल इंजॉय नहीं कर रहे। वो शरीर से हारे हुए हैं। जेहन तेज है और जज्बा भी पुराना वाला है लेकिन शरीर उनका साथ नहीं दे रहा है। ऐसे में आप क्या ही कर सकते हैं? पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, आर अश्विन नहीं है। अब शायद बुमराह के बिना ही, जो हिंदुस्तानी फैंस हैं, उन्हें टेस्ट मैच देखने की आदत डालनी पड़ेगी।

बुमराह भारत की तेज गेंदबाजी की रीढ़ रहे हैं। लेकिन हाल ही की चुनौतियों जैसे वर्कलोड मैनेजमेंट, चोट और युवा गेंदबाजों की बढ़ती संख्या ने टीम को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अब बुमराह के स्थान पर अन्य गेंदबाजों को मौका देना जरूरी है।

कैफ का यह बयान टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि टीम इंडिया को अब अपने अगली पीढ़ी के प्रति तैयार रहना होगा। विश्लेषकों का कहना है कि भारत को अब तीन स्ट्राइक गेंदबाजों वाले मॉडल की जरूरत है, जिससे बुमराह की जगह पूरी तरह से भरोसेमंद गेंदबाज स्थापित किए जा सकें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story