Jasprit bumrah: जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट खेलेंगे या नहीं? मोहम्मद सिराज ने कर दिया सब साफ

mohammed siraj on jasprit bumrah 4th test
X

jasprit bumrah मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? आया अपडेट। 

jasprit bumrah fitness update: नीतीश रेड्डी और अर्शदीप सिंह के चोटिल होने के कारण मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर होने के बाद ये सवाल है कि क्या जसप्रीत बुमराह चौथा टेस्ट खेलेंगे। इसपर मोहम्मद सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब साफ कर दिया है।

jasprit bumrah fitness update: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 1-2 से पीछे है और अब बुधवार से शुरू हो रहे मैनचेस्टर टेस्ट को हर हाल में जीतना जरूरी हो गया। लेकिन मैच से पहले टीम पर चोट का साया गहराता जा रहा।

ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी बॉलिंग हैंड में चोट लगने के बाद चौथे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। तेज गेंदबाज आकाश दीप ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे। वो चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं, ये भी साफ नहीं है। उन्होंने नेट्स में सोमवार को गेंदबाजी की। अब उनकी फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार है।

बुमराह चौथा टेस्ट खेलेंगे: सिराज

इन सबके बीच एक राहत की खबर आई है। मोहम्मद सिराज ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे। सिराज ने कहा, 'बूम (बुमराह) खेलेंगे, जहां तक मुझे पता है।'

बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर है नजर

बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत सिर्फ तीन टेस्ट खेलने थे। वो पहले और तीसरे टेस्ट में खेल चुके हैं, दोनों मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। अब जब सीरीज़ बचाने की बारी है, तो टीम की सबसे बड़ी उम्मीद एक बार फिर बुमराह ही हैं।

आकाश दीप की फिटनेस पर संशय

सिराज ने आगे कहा, 'आकाश दीप को ग्रोइन की दिक्कत है लेकिन उन्होंने गेंदबाज़ी की। फिजियो अब उन्हें देखेंगे। कॉम्बिनेशन बदल रहा है लेकिन हमें बस सही एरिया में गेंद डालनी है। प्लान बिल्कुल सिंपल है कि अच्छी लेंथ और लाइन पर गेंदबाज़ी करना।'

इस बीच बीसीसीआई ने चेन्नई सुपर किंग्स के युवा तेज़ गेंदबाज़ अंशुल कम्बोज को टीम में शामिल किया है। अंशुल पहले से मैनचेस्टर पहुंच चुके हैं और टीम के साथ जुड़ गए हैं।

बीसीसीआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण शेष दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वे अब घर लौटेंगे और हम उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं। अर्शदीप सिंह को बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है, जिसकी वजह से वे मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए हैं। मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। चयन समिति ने अंशुल कम्बोज को टीम में शामिल किया है।'

चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। सीरीज़ बचाने के लिए यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो जैसा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story