jasprit bumrah: 'शरीर साथ नहीं दे रहा...'रोहित-विराट के बाद क्या बुमराह भी लेंगे संन्यास? बयान ने बढ़ाई टेंशन

jasprit bumrah, india tour of england
X

jasprit bumrah: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट कप्तानी नहीं संभालने पर चुप्पी तोड़ी है। 

jasprit bumrah: जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर ड्यूक्स गेंद से गेंदबाजी को लेकर उत्साहित हैं। बुमराह ने कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में गेंदबाजी करना अलग चुनौती है। उन्होंने संकेत दिया कि वह सभी फॉर्मेट खेलना चाहते हैं लेकिन अपने शरीर की जरूरतों के अनुसार मैच चुनेंगे।

jasprit bumrah: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज और दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हैं। बुमराह ने कहा है कि उन्हें इंग्लैंड में ड्यूक्स बॉल से गेंदबाजी करना बहुत पसंद है और वह वहां की परिस्थितियों में खुद को फिर से साबित करने को तैयार हैं।

बुमराह ने यह बातें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के साथ Beyond23 यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड में खेलना हमेशा एक अलग तरह की चुनौती होती है। मुझे ड्यूक्स बॉल से गेंदबाजी करना पसंद है। हालांकि, अब गेंद में कुछ बदलाव आए हैं, लेकिन वहां की पिच, मौसम और स्विंग इसे मजेदार बना देते हैं। जब गेंद नरम हो जाती है, तब असली चुनौती शुरू होती है।'

बुमराह ने यह भी साफ किया कि वह तीनों फॉर्मेट खेलना चाहते हैं, लेकिन अब वह समझदारी से मैच चुनेंगे ताकि शरीर को ब्रेक मिल सके। बुमराह ने कहा कि सभी फॉर्मेट लगातार खेलना आसान नहीं। मैंने काफी समय से ऐसा किया है, लेकिन अब यह जरूरी हो गया है कि शरीर की ज़रूरतों को समझते हुए ही टूर्नामेंट चुनूं।

बुमराह ने कहा कि वह अब आंकड़ों या लक्ष्यों के पीछे नहीं भागते, बल्कि क्रिकेट को एंजॉय करते हैं। उन्होंने कहा, 'जब भी मैंने लक्ष्य सेट किए हैं, मैं उन्हें पूरा नहीं कर पाया। अब मैं सिर्फ एक-एक दिन जीता हूं और यादें इकट्ठा करता हूं, क्योंकि करियर के बाद यही यादें साथ रहेंगी।'

बुमराह का ये तीसरा द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज दौरा होगा इंग्लैंड में। इससे पहले वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और 2 बार इंग्लैंड दौरे पर जा चुके। इंग्लैंड के खिलाफ 8 टेस्ट में उन्होंने 37 विकेट लिए हैं, वो भी शानदार 23.78 की औसत से।

इस बार टीम इंडिया के पास बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज,प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप जैसे तेज गेंदबाज भी हैं। बुमराह ने माना कि इंग्लैंड की आक्रामक बैटिंग शैली के खिलाफ भारत की तेज गेंदबाजी यूनिट किसी भी दिन विपक्षी टीम को तहस-नहस कर सकती है।

बुमराह ने कहा, 'वो (इंग्लैंड) जिस आक्रामक अंदाज में खेलते हैं, वो थोड़ा अलग है और मैं पूरी तरह समझ भी नहीं पाता, लेकिन जब बल्लेबाज़ इस तरह खेलते हैं, तो हमारे पास भी उन्हें जल्दी आउट करने का मौका होता है।'

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से 31 जुलाई तक खेले जाएगी, जिसमें लीड्स, बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और ओवल शामिल हैं। हालांकि बुमराह शायद सभी टेस्ट न खेलें क्योंकि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने संकेत दिए हैं कि उनकी फिटनेस और वर्कलोड पर खास ध्यान दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story