ind vs eng 4th test: लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद बदलेगी भारत की प्लेइंग-11, चौथे टेस्ट के लिए 3 खिलाड़ी होंगे बाहर!

India's Likely playing xi for 4th england test: चौथे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग-11 में बदलाव तय है।
India's Likely Playing XI For 4th Test: पांच टेस्ट की एंडरसन-तेंदुलकर (anderson-tendulkar trophy) के तीसरे टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम 193 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और अब सीरीज के चौथे टेस्ट में वापसी के लिए टीम इंडिया पूरा जोर लगाएगी। चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय प्लेइंग-11 में बदलाव की पूरी संभावना है।
सबसे बड़ा नाम जो चौथे टेस्ट की प्लेइंग-11 में नजर नहीं आ सकता, वो है जसप्रीत बुमराह। टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत रेस्ट दिया जा सकता है। वो पहले ही कह चुके हैं कि वो इस सीरीज में तीन टेस्ट खेलेंगे और अबतक बुमराह 2 मुकाबलों में उतर चुके हैं। हालांकि, जिस तरह से भारत सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है, उसे देखते हुए ऐसा भी हो सकता है कि बुमराह को चौथे टेस्ट में खिला लिया जाए और फिर आखिरी मुकाबले में रेस्ट दिया जाए। हालांकि, इसे लेकर अभी टीम मैनेजमेंट ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
बुमराह के चौथे टेस्ट खेलने पर सस्पेंस
खुद कप्तान शुभमन गिल ने भी लॉर्ड्स टेस्ट के बाद ये साफ नहीं किया कि बुमराह ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में खेलेंगे या नहीं। विकेटकीपर ऋषभ पंत की भी तस्वीर साफ नहीं। लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन उन्हें उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की। हालांकि, लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने दो पारी में बल्लेबाजी की थी। अगर पंत समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो उनके स्थान पर ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है।
पंत फिट नहीं हुए तो जुरेल खेलेंगे
जुरेल ने तीसरे टेस्ट में शानदार विकेटकीपिंग की थी और अब तक चार टेस्ट में 202 रन बना चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 है, जो उन्होंने पिछले साल रांची में इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाया था। करुण नायर की जगह भी खतरे में है। अब तक खेले गए तीन मैचों में उनका प्रदर्शन फीका रहा है। उनकी जगह साईं सुदर्शन को दोबारा मौका मिल सकता, जिन्होंने लीड्स में पहला टेस्ट खेला था।
अगर बुमराह को आराम दिया गया, तो अर्शदीप सिंह की एंट्री लगभग तय मानी जा रही। बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ से भारतीय आक्रमण में विविधता आएगी। आकाश दीप, जिन्होंने पिछले मैच में एक विकेट लिया था, उन्हें एक और मौका मिल सकता है। इसके अलावा टीम के पास प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव जैसे विकल्प भी हैं।
चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन/करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत/ ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह/जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
