ind vs eng: 'बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, उनकी गेंदबाजी पढ़ना मुश्किल...' बेन डकेट भी हुए भारतीय पेसर के फैन

Ben duckett on jasprit bumrah
X

 बेन डकेट ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की।

ind vs eng 1st test: इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने जसप्रीत बुमराह को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज बताया। बुमराह ने इंग्लैंड की पारी में 3 विकेट झटके, जिसमें जो रूट और डकेट का विकेट शामिल था।

ind vs eng 1st test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज कहा जाता है। इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने खुद बुमराह की गेंदबाजी को ‘असंभव जैसा’ बताया।

बुमराह ने मैच के दूसरे दिन 3 विकेट झटके—जिनमें बेन डकेट (62) और जो रूट जैसे बड़े नाम शामिल थे। बुमराह की घातक गेंदबाजी के बावजूद इंग्लैंड ने दिन का खेल 209/3 पर खत्म किया। इंग्लैंड अभी भी भारत की पहली पारी के 471 रनों से 262 रन पीछे है।

दूसरे दिन के खेल के बाद बेन डकेट ने कहा, 'बुमराह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। जब वो लाइट्स ऑन होने के बाद डाउन द हिल आ रहे होते हैं और दोनों ओर स्विंग कराते हैं, तो उन्हें फेस करना बेहद मुश्किल हो जाता है। वो तीन-चार अलग-अलग गेंद बिना किसी संकेत के फेंकते हैं-बाउंसर, स्लो बॉल, यॉर्कर, इनस्विंग, आउ्टस्विंग...आपको तब तक पता नहीं चलता जब तक गेंद हाथ से निकल न जाए। इसलिए उनकी गेंदबाजी पढ़ना बहुत मुश्किल होता है।'

ओली पोप का कमाल का शतक

बुमराह के तूफान के बीच ओली पोप ने शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 100 रन बनाए। ये उनके टेस्ट करियर का नौवां शतक था। पोप तब बल्लेबाज़ी करने आए जब इंग्लैंड की हालत नाजुक थी और बुमराह अपनी रफ्तार पर थे।

बेन डकेट ने पोप की तारीफ करते हुए कहा, 'वो बहुत शांत थे। ऐसी मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाज़ी करने आना और फिर शतक जड़ देना-वो भी बुमराह के सामने, ये बहुत बड़ी बात है। उनके जश्न को देखकर मैं भी भावुक हो गया, मुझे रोंगटे खड़े हो गए।'

पोप की टीम में जगह को लेकर हाल ही में सवाल उठे थे, बावजूद इसके कि उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पिछले महीने 171 रन बनाए थे। लेकिन इस पारी ने उनके आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है।

डकेट ने कहा कि हम ड्रेसिंग रूम में बाहर की बातें नहीं करते। किसी ने अगर 171 रन बनाए हों, तो जाहिर है वो खेलेगा। पोप ने खुद को फिर से साबित कर दिया है कि क्यों वो इंग्लैंड के नंबर 3 बल्लेबाज़ हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story