jasprit bumrah stats: जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी की, ब्रूक रहे अनलकी, हेडिंग्ले टेस्ट में बने ये 5 रिकॉर्ड

jasprit bumrah equals kapil dev record: जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव की बराबरी कर ली।
jasprit bumrah record: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि विदेशी ज़मीन पर वह कितने घातक हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में उन्होंने अपने करियर का 14वां पांच विकेट हॉल झटका, जिसमें से 12 विदेशों में आए हैं। यह आंकड़ा उन्हें कपिल देव के साथ भारत के संयुक्त रूप से सबसे सफल विदेशी गेंदबाजों की सूची में खड़ा करता है।
इसके अलावा भी भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले टेस्ट में कई बड़े रिकॉर्ड बने। आइए आपको बताते हैं।
3 फाइव विकेट हॉल- इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में बुमराह ने 5 विकेट लिए, जो किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक है। बुमराह ने इंग्लैंड में 42 टेस्ट विकेट लिए हैं, जो भारतीय गेंदबाजों में केवल ईशांत शर्मा (51) और कपिल (43) से पीछे हैं।
4 फाइव विकेट हॉल- 2024-25 के घरेलू सत्र के अंत से लेकर अब तक टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजों द्वारा पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड, सभी बुमराह के नाम है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 3 बार पांच विकेट लिए। केवल अनिल कुंबले (1992 और 1994 के बीच पांच विकेट) और आर अश्विन (2016 में पांच विकेट) ही भारत के लिए लंबे समय तक पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं।
13 कैच- पिछले 12 महीनों में टेस्ट मैचों में हैरी ब्रूक के 13 कैच छूटे हैं, जिनमें से 26 कैच वैध गेंदों पर छूटे हैं। इस अवधि में किसी अन्य बल्लेबाज के इतने कैच नहीं छूटे। हेडिंग्ले टेस्ट में भारत के खिलाफ 99 रन की पारी के दौरान ब्रूक का दो बार कैच छूटा और एक नो-बॉल पर भी कैच आउट हुए।
99 का फेर- ब्रूक 99 पर आउट होने वाले इंग्लैंड के 14वें बल्लेबाज बने और 2017 में ओल्ड ट्रैफर्ड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जॉनी बेयरस्टो के बाद पहले बल्लेबाज। बेयरस्टो ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी स्थान पर नाबाद 99 रन बनाए थे।
6.4 इकोनॉमी रेट - हेडिंग्ले में पहली पारी में 128 रन देकर 3 विकेट लेने के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा का इकॉनमी रेट- कम से कम 120 गेंदें फेंकने के बाद भारत के लिए एक पारी में सबसे खराब। मेंस टेस्ट में कम से कम 120 गेंदें फेंकने के बाद सिर्फ़ पाँच गेंदबाज़ों का इकॉनमी रेट इससे ज़्यादा रहा है।
