Jasprit bumrah: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में नंबर-1 गेंदबाज जैसा प्रदर्शन नहीं किया, भारतीय दिग्गज ने खड़े किए सवाल

इरफान पठान ने जसप्रीत बुमराह के इंग्लैंड में प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं।
Irfan pathan on jasprit bumrah: पूर्व भारतीय क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इरफ़ान पठान ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में हुई सीरीज़ के दौरान नंबर एक गेंदबाज़ होने के मानकों पर खरे नहीं उतरे। बुमराह ने सीरीज़ के 5 में से तीन टेस्ट खेले और तीन मैचों (पाँच पारियों) में 26 की औसत से 14 विकेट लिए।
बुमराह ने तीन टेस्ट में 119.4 ओवर फेंके, लेकिन मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए चौथे टेस्ट में वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में नहीं दिखे, जहाँ उन्होंने अपने करियर में पहली बार 100 से ज़्यादा रन लुटाए। सीरीज़ के बाद बुमराह के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए, पठान ने कहा कि हालाँकि उनका नाम ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज हो गया, लेकिन वह नंबर-1 गेंदबाज़ की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।
बुमराह ने देश के लिए दम नहीं लगाया: पठान
पठान ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा, 'सच कहूँ तो, जब भी उन्होंने खेला, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने पाँच विकेट लिए और लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज कराया। लेकिन जब आप नंबर एक गेंदबाज़ होते हैं, तो आपसे नंबर एक स्तर के प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है, और मुझे लगा कि वह उस पर खरा नहीं उतर पाए।'इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि सीरीज़ में ऐसे कई मौके आए जब बुमराह खुद को और बेहतर बना सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
बुमराह इंग्लैंड में 3 ही टेस्ट खेले
पठान ने बुमराह को लेकर आगे कहा, 'ऐसे मौके भी आए, जैसे जब छठा ओवर ज़रूरी था। मैंने कमेंट्री के दौरान भी इस बारे में बात की थी। जो रूट को बुमराह ने 11 बार आउट किया था, और उस लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह ने पाँच ओवर फेंके थे। बस एक और ओवर, छठा, और ज़ोर लगाया जा सकता था। मुझे लगा कि उन्होंने थोड़ा संयम बरता। कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को लेकर भी बात हुई, जिसके मैं हमेशा से खिलाफ रहा हूँ, और यह साफ़ भी था।'
दौरे से पहले, बुमराह ने खुलासा किया था कि वह इस सीरीज़ में केवल तीन मैच ही खेलेंगे। टीम प्रबंधन बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने और चोट से वापसी के कारण उन पर अतिरिक्त दबाव न डालने को लेकर सचेत था। यह देखना बाकी है कि बुमराह अक्टूबर-नवंबर में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं, क्योंकि वह 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप में भी हिस्सा लेंगे।
