jasprit bumrah: जस्सी जैसा कोई नहीं, जसप्रीत बुमराह ने छीना पाकिस्तान से बड़ा रिकॉर्ड, बन गए नंबर-1

Jasprit bumrah SENA Record
X

Jasprit bumrah SENA Record

jasprit bumrah SENA Record: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 3 विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। बुमराह अब SENA देशों (South Africa, England, New Zealand, Australia) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई बन गए। उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम को पीछे छोड़ा है।

jasprit bumrah SENA Record: जसप्रीत बुमराह जब गेंद थामते हैं, तो मैदान पर कुछ न कुछ खास जरूर होता है। और इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन भी ऐसा ही हुआ। एक सपाट पिच पर बुमराह ने अपने जादुई स्पैल से इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए और एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

दूसरे दिन का खेल खत्म होते-होते बुमराह ने जैक क्रॉली (4), बेन डकेट (62) और जो रूट जैसे अहम बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके साथ ही उन्होंने SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में 148 विकेट पूरे कर लिए।

बुमराह ने वसीम अकरम को पीछे छोड़ा

बुमराह अब SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (146 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ा। इस लिस्ट में उनके बाद हैं-

अनिल कुंबले-141 विकेट

ईशांत शर्मा-130 विकेट

मोहम्मद शमी-123 विकेट

डकेट को मिला जवाब

बेन डकेट ने सीरीज शुरू होने से पहले दावा किया था कि बुमराह मुझे अब चौंका नहीं सकते। लेकिन जब तीसरे सेशन में बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया, तो खुद मुस्कुराते हुए कुछ शब्द भी कहे, जैसे जवाब दे रहे हों।

डकेट ने कहा था, 'मैं पहले भी उनके खिलाफ खेल चुका हूं। मुझे पता है वो क्या करेंगे। कोई सरप्राइज नहीं मिलेगा।' लेकिन बुमराह ने इस मुकाबले में उन्हें पूरी तरह से चौंका दिया। बुमराह ने एक ऐसी पिच पर कहर बरपाया जो तेज गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं थी। फिर भी उन्होंने तीन विकेट झटककर दिखा दिया कि क्लास पिच का मोहताज नहीं होता।

भारत की पहली पारी 471 रन पर खत्म हुई। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने सबसे अधिक 147 रन की पारी खेली। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 134 और यशस्वी जायसवाल ने भऊी 101 रन बनाए। हालांकि एक समय टीम इंडिया का स्कोर 500 पार जाता दिख रहा था लेकिन भारत ने अपने आखिरी 7 विकेट महज 41 रन में गंवा दिए। इंग्लैंड के लिए स्टोक्स और जोश टंग ने चार-चार विकेट लिए। अब मुकाबला बराबरी का है, लेकिन बुमराह की फॉर्म को देखते हुए इंग्लैंड पर दबाव बना हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story