eng vs wi: 6,6,6,6,6...होल्डर-शेफर्ड ने मचाया कोहराम, स्टुअर्ट ब्रॉड का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा

Adil Rashid 5 Sixes: रोमारियो शेफर्ड और जेसन होल्डर ने आदिल रशीद के ओवर में 5 छक्के मारे।
eng vs wi 2nd t20i: इंग्लैंड ने भले ही वेस्टइंडीज को दूसरा टी20 में 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। लेकिन, ये मैच रोमारियो शेफर्ड और जेसन होल्डर की पावर हिटिंग के लिए भी याद रखा जाएगा। वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में होल्डर-शेफर्ड ने आदिल रशीद की जमकर धुनाई की। उनके इस ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 5 छक्के उड़ाए और 31 रन बटोरे। एक समय ऐसा लग रहा था कि आदिल इंग्लैंड की तरफ से टी20 में एक ओवर में सबसे अधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बन जाएंगे लेकिन किसी तरह वो इस अनचाहे रिकॉर्ड से बच गए।
वेस्टइंडीज की पारी का 19वां ओवर आदिल रशीद करने आए। स्ट्राइक पर जेसन होल्डर थे और उन्होंने अपनी ही गेंद से हल्ला बोल दिया। होल्डर ने पहली गेंद पर स्क्वेयर लेग की तरफ छक्का जड़ दिया। दूसरी गेंद आदिल ने थोड़ी फुल लेंथ रखी तो होल्डर ने सामने छक्का मार दिया। इसके बाद तीसरी छक्का वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ लगाया। चौथी गेंद पर होल्डर ने एक रन लिया और अब बारी रोमारियो शेफर्ड की थी। उन्होंने पांचवीं और आखिरी गेंद पर दो छक्के लगाकर ओवर खत्म किया। इस ओवर में 5 छक्के लगे और एक सिंगल आया। यानी कुल 31 रन।
When IPL champion player go around the world.
— cricFusion Aashi (@cricket_x_Ashi) June 8, 2025
Romario Shepherd to Adil Rashid - 6.6.6.6.1.6= 31 runs pic.twitter.com/7XCIScAHHz
राशिद के इस ओवर में 31 रन आए, जिससे यह टी20 में इंग्लैंड के गेंदबाज द्वारा किया गया दूसरा सबसे महंगा ओवर बन गया। इससे पहले, 2007 के टी20 विश्व कप के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में युवराज सिंह ने 6 छक्के उड़ाए थे और कुल 36 रन बटोरे थे।
मैच की अगर बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतने पर गेंदबाजी चुनी थी। वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। एविन लुईस जल्दी पवेलियन लौट गए थे। लेकिन शाई होप और जॉनसन चार्ल्स ने 90 रन की पार्टनरशिप करने पारी को संभाला। चार्ल्स ने 47 रन बनाए जबकि होप 49 रन बनाकर अर्धशतक से चूक गए। इसके बाद होल्डर और शेफर्ड की पावर हिटिंग के दम पर वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन बनाए।
इंग्लैंड ने 18.3 ओवर में ही 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने 47 रन की पारी खेली। टॉम बैंटन ने नाबाद 30 रन बनाए। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय लीड ले ली। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 10 जून को साउथैम्प्टन में खेला जाएगा।