Ranji Trophy: जम्मू-कश्मीर ने 65 साल में पहली बार दिल्ली को हराया, सीजन में दूसरी सीधी जीत

जम्मू-कश्मीर ने दिल्ली को पहली बार रणजी ट्रॉफी में हराया।
Ranji Trophy: जम्मू-कश्मीर की घरेलू क्रिकेट में लगातार बढ़ती ताकत का एक और सबूत मंगलवार को दिल्ली में देखने को मिला। टीम ने रणजी ट्रॉफी इतिहास में पहली बार दिल्ली को 7 विकेट से हराने का काम किया। ऐसा 65 साल में पहली बार हुआ।
दिल्ली के खिलाफ 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर कामरान इक़बाल ने शानदार नाबाद 133 रन (करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर) बनाकर टीम को जीत की मंज़िल तक पहुंचाया। उन्होंने एक छोर संभाले रखा और रन गति बनाए रखी, जिससे बाकी बल्लेबाजों पर दबाव नहीं पड़ा।
🚨 A HISTORIC DAY IN JAMMU & KASHMIR CRICKET 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 11, 2025
- Jammu & Kashmir has defeated Delhi for the first time in Ranji Trophy history. 🔥🤯 pic.twitter.com/VxNFBOj7QW
गेंदबाज़ी में आकिब का जलवा
इस जीत की नींव जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों ने रखी। तेज़ गेंदबाज़ आकिब नबी ने दिल्ली की पहली पारी में 35 रन देकर 5 विकेट लिए और शुरुआत से ही विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। दूसरी पारी में जब दिल्ली ने वापसी की कोशिश की, तो युवा गेंदबाज़ वंशज शर्मा ने 6 विकेट लेकर 68 रन पर ही दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
कप्तान डोगरा और समद ने बढ़ाई रफ्तार
कप्तान पारस डोगरा ने पहली पारी में शानदार 106 रन बनाकर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया जबकि अब्दुल समद ने तेज़तर्रार 86 रन जोड़कर गति बनाए रखी। इन दोनों की पारियों ने टीम को बढ़त दिलाई, जिसने आखिरकार मैच का रुख तय कर दिया।
An innings to savour! 🙌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 11, 2025
🎥 WATCH snippets of Qamran Iqbal's incredible unbeaten knock of 1⃣3⃣3⃣* in the second innings to guide J & K to a memorable victory.
Scorecard ▶️ https://t.co/tMwkPihrxx@IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy pic.twitter.com/dnJcty61nI
पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान
यह इस सीज़न में जम्मू-कश्मीर की दूसरी आउट्राइट जीत है। इससे पहले टीम मुंबई, बड़ौदा, राजस्थान और विदर्भ जैसी मज़बूत टीमों को मात दे चुकी है। इस जीत के साथ जम्मू-कश्मीर एलीट ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जहां वह केवल मुंबई से पीछे है।
संक्षिप्त स्कोर
जम्मू और कश्मीर 310 (डोगरा 106, समद 85, सिमरजीत 6-52) और 179/3 (इकबाल 133*, शौकीन 2-52) ने दिल्ली 211 (डोसेजा 65, बदोनी 64, औकिब 5-35) और 277 (बदोनी 72, वंशज 6-68, लोत्रा 3-73) को सात विकेट से हराया।
