MLC 2025: आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद हुई टी20 टीम से छुट्टी, अब 11 छक्के कूट गुस्सा निकाला, टीम भी जीती

sf vs las mlc 2025, Jake Fraser-McGurk
X

sf vs las mlc 2025: जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने मेजर लीग क्रिकेट के एक मैच में 11 छक्के मारे। 

sf vs las mlc 2025: आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम से बाहर होने वाले जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने मेजर लीग क्रिकेट में 38 गेंदों में 88 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी टीम San Francisco Unicorns ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

sf vs las mlc 2025: ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज़ जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने आखिरकार खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए धमाकेदार वापसी की। MLC 2025 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों में 88 रन ठोके, जिसमें 11 छक्के और 2 चौके शामिल थे। उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns) ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) को 32 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

मैच कैलिफ़ोर्निया के ओकलैंड कोलिज़ियम में खेला गया, जहां लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के कप्तान सुनील नारायण ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। सैन फ्रांसिस्को टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन पांचवें ओवर से कहानी पलट गई। फ्रेजर-मैकगर्क ने शैडली वैन के ओवर में लगातार चार छक्के जड़ दिए और मैच का रुख बदल दिया।

पावरप्ले में टीम का स्कोर 76/1 हो गया। इसके बाद उन्होंने नारायण की गेंद पर छक्का लगाकर 21 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर से फिन एलन ने भी तेज़ पारी खेली और 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। दोनों ने मिलकर सिर्फ 54 गेंदों में 121 रनों की साझेदारी की।

एलन 27 गेंदों में 52 रन बनाकर नारायण की गेंद पर आउट हुए। वहीं फ्रेजर-मैकगर्क शतक से चूक गए और 38 गेंदों में 88 रन बनाकर आउट हुए। Unicorns ने 20 ओवर में 219/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही। आंद्रे फ्लेचर और एलेक्स हेल्स जल्दी पवेलियन लौटे। हालांकि, भारत में जन्मे उनमुक्त चंद ने 32 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। लेकिन उनका संघर्ष टीम को जीत नहीं दिला सका। सुनील नारायण ने भी 13 गेंदों में 27 रन बनाए, लेकिन पूरी टीम 19.5 ओवर में 187 रन पर सिमट गई।

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए हारिस रऊफ और ज़ेवियर बार्टलेट ने 4-4 विकेट झटके और जीत में अहम भूमिका निभाई। फ्रेजर-मैकगर्क ने मैच के बाद कहा, 'काफ़ी समय बाद रन मिले हैं, टीम के लिए योगदान देना अच्छा लगता है। कोचिंग स्टाफ का शुक्रगुज़ार हूं, उन्होंने कड़ी मेहनत की है। मैदान भी छोटा था, तो काफ़ी कुछ पक्ष में था।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story