NZ vs WI Test: जैकब डफी के 5 विकेट; न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट, WTC Cycle की पहली जीत

NZ vs WI Test highlights: न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया।
NZ vs WI Test: न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ जैकब डफी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि देर से मिला मौका भी करियर बदल सकता है। 31 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले डफी ने वेलिंगटन टेस्ट की तीसरी सुबह वेस्टइंडीज़ की बल्लेबाज़ी को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने इस सीरीज़ में अपना दूसरा पांच विकेट हॉल पूरा किया और कैरिबियाई टीम सिर्फ 128 रन पर ढह गई।
न्यूजीलैंड को जीत के लिए मिले 56 रन के आसान लक्ष्य को टीम ने टी ब्रेक से पहले ही हासिल कर लिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। यह कीवी टीम की 2025–27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की पहली जीत भी रही।
वेस्टइंडीज 9 विकेट से हारा टेस्ट
दिन की शुरुआत ब्रैंडन किंग के रन आउट से हुई,जब वह नॉन-स्ट्राइकर एंड पर गलत कॉल में फंस गए। सब्स्टीट्यूट फील्डर माइकल ब्रेसवेल की बिजली-सी थ्रो को डेब्यू करने वाले विकेटकीपर मिचेल हे ने बेहतरीन तरीके से स्टंप में बदल दिया। उसी ओवर में शाई होपभी माइकल रे की गेंद पर कैच देकर लौट गए।
कप्तान रोस्टन चेस का खराब फॉर्म जारी रहा और डफी की उठती गेंद को छूकर आउट हुए। कैवेम हौज (35) और जस्टिन ग्रीव्स (25) ने कोशिश की लेकिन हौज का दमदार पुल शॉट विल यंगने शानदार रिबाउंड कैच में बदला और यहीं से मैच पूरी तरह न्यूजीलैंड की तरफ झुक गया।
डफी ने किया सफाया
डफी ने उसके बाद ग्रीव्स को विकेट के आगे पकड़ा और एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया फिर टेविन इमलैक की ढीली ड्राइव को स्लिप तक पहुंचाया। अंत में ओजे शील्ड्स को शॉर्ट बॉल पर फाइन लेग पर कैच करवाकर अपना पांचवां विकेट भी लिया। पूरे स्टेडियम में उनके लिए तालियां गूंजीं।
कीवी बल्लेबाज़ों ने पूरा किया आसान लक्ष्य
टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे बल्लेबाज़ी करने उतरे और टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। लैथम 26 रन के स्कोर पर आउट हुएलेकिन कॉन्वे ने 28*(22) की नाबाद पारी खेली। कप्तान केन विलियमसन ने 16*(12) बनाकर लगातार दो चौकों से मैच खत्म कर दिया।
पहली पारी ने रखा आधार
इससे पहले न्यूजीलैंड ने कॉन्वे (61) और मिचेल हे (60) की मदद से 278/9 घोषित किए थे। वेस्टइंडीज़ की पहली पारी 205 पर खत्म करने में ब्लेयर टिकनर (4 विकेट) और रे (3 विकेट) का बड़ा हाथ था।
मैच के बाद क्या बोले कप्तान?
कप्तान टॉम लैथम ने कहा कि टीम हर सेशन में बेहतर होती गई और डफी के शानदार स्पैल ने मैच पलट दिया। वहीं वेस्टइंडीज़ कप्तान चेस ने माना कि बल्लेबाज़ी ने टीम को निराश किया। सीरीज़ का तीसरा और आखिरी टेस्ट 18 दिसंबर से माउंट मोंगानुई में खेला जाएगा।
