eng vs sa: 21 साल के जैकब बेथेल का धमाका, 76 गेंद में ठोकी प्रोफेशनल क्रिकेट की पहली सेंचुरी

jacob bethell century
X
जैकब बेथेल ने प्रोफेशनल क्रिकेट की पहली सेंचुरी जमाई।  
England vs south africa: इंग्लैंड के युवा बैटर जैकब बेथेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 76 गेंद में शतक जड़ने का कारनामा किया।

England vs south africa: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया। यह शतक उनके प्रोफेशनल करियर का भी पहला शतक है। बेथेल ने यह उपलब्धि साउथैम्पटन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में हासिल की। उन्होंने सिर्फ 76 गेंदों में शतक पूरा किया और इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में शतक जमाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए।

बेथेल ने एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2007 में इसी मैदान पर भारत के खिलाफ 22 साल 239 दिन की उम्र में शतक लगाया था। अब बेथेल ने 21 साल 319 दिन की उम्र में यह करिश्मा कर दिखाया। इससे पहले डेविड गॉवर 1978 और 1979 में 21 साल की उम्र में दो शतक लगाकर इस लिस्ट में टॉप पर थे।

बेथेल और रूट के बीच बड़ी साझेदारी

बेथेल ने इस मैच में जो रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 182 रन की साझेदारी की, जिसने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। यह साझेदारी 144 गेंदों में बनी। इससे पहले, बेथेल ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में 40 गेंदों पर 58 रन बनाए थे, हालांकि इंग्लैंड वह मैच सिर्फ 5 रन से हार गया था और सीरीज भी गंवा बैठा था। लीड्स में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड को 7 विकेट से हार मिली थी।

बेथेल का पहला शतक

बेथेल ने सितंबर 2024 में अपना वनडे डेब्यू किया था और इसके बाद से अब तक उन्होंने 4 अर्धशतक बनाए थे। लेकिन पांचवीं बार 50+ स्कोर को आखिरकार शतक में बदलकर उन्होंने अपने करियर को नई दिशा दी है। युवा बल्लेबाज का यह प्रदर्शन इंग्लैंड क्रिकेट के लिए राहत की खबर है, क्योंकि टीम सीरीज हार चुकी है लेकिन भविष्य के लिए एक नई उम्मीद जरूर दिखी है।

मैच की अगर बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 414 रन बनाए। जो रूट ने भी शतक लगाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story