रेनशॉ-वाइल्डरमुथ का तूफान: ब्रिस्बेन हीट ने बिग बैश लीग का सबसे बड़ा रनचेज़ किया, मैच में 2 शतक 36 छक्के लगे

जैक वाइल्डरमुथ और मैट रेनेशॉ ने ब्रिस्बेन हीट के लिए बीबीएल में ऐतिहासिक रनचेज किया।
Brisbane Heat vs Perth Scorchers: बिग बैश लीग में ऐसा मैच बहुत कम देखने को मिलता है, जहां गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आएं और बल्लेबाज रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ते ही चले जाएं। पर्थ में खेले गए मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने ठीक ऐसा ही कर दिखाया। मैट रेनशॉ और जैक वाइल्डरमुथ की धमाकेदार शतकीय पारियों के दम पर हीट ने 258 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य हासिल कर बीबीएल इतिहास का सबसे बड़ा रनचेज़ पूरा कर दिया। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलाकर कुल 36 छक्के लगाए, जोकि बीबीएल के इतिहास में सबसे अधिक हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने 6 विकेट पर 257 रन ठोक दिए। यह स्कोर कुछ समय के लिए बीबीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बन गया। फिन एलेन और कूपर कॉनॉली ने मैदान को बल्लेबाजी का अखाड़ा बना दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 64 गेंदों में 142 रन की साझेदारी हुई। कॉनॉली ने 37 गेंदों में 77 रन बनाए जबकि एलेन ने 38 गेंदों में 79 रन की पारी खेली। दोनों ने मिलकर 14 छक्के जड़े। हीट के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। शाहीन शाह अफरीदी के 4 ओवर में 49 रन गए।
Countless records broken including the highest ever run chase!
— KFC Big Bash League (@BBL) December 19, 2025
One of the greatest Big Bash games EVER with a thrilling finish to match 🤩 #BBL15 pic.twitter.com/j7G87vZbNl
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिस्बेन हीट की शुरुआत खराब रही। पहली ही गेंद पर कॉलिन मुनरो आउट हो गए। कप्तान नाथन मैकस्वीनी चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके, जिससे हालात और मुश्किल हो गए। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने हर किसी को हैरान कर दिया।
मैट रेनशॉ और जैक वाइल्डरमुथ ने स्कॉर्चर्स के मजबूत अटैक की धज्जियां उड़ा दीं। दोनों ने 212 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की, जो बीबीएल इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। रेनशॉ ने 51 गेंदों में 102 रन बनाए जबकि वाइल्डरमुथ 54 गेंदों में 110 रन बनाकर नाबाद रहे। खास बात यह रही कि वाइल्डरमुथ का इससे पहले बीबीएल में सर्वोच्च स्कोर सिर्फ 31 रन था।
You have to see it to believe it! 😮💨 Incredible highlights from Wildermuth's batting masterclass! #BBL15 pic.twitter.com/XB3suUhIej
— KFC Big Bash League (@BBL) December 19, 2025
मैच के बीच स्कॉर्चर्स को कुछ मौके भी मिले। रेनशॉ 20 रन पर नो-बॉल पर कैच आउट हुए थे। वहीं वाइल्डरमुथ को 42 रन पर जीवनदान मिला जब एश्टन टर्नर ने आसान कैच छोड़ दिया। इन चूकों की कीमत टीम को भारी पड़ी। हीट ने 14वें ओवर तक मैच पूरी तरह अपने पक्ष में कर लिया।
आखिरी ओवरों में रेनशॉ रन आउट हो गए लेकिन वाइल्डरमुथ ने दबाव में भी संयम नहीं खोया और आखिरी गेंद से पहले विजयी रन बनाकर इतिहास रच दिया। हीट ने एक गेंद शेष रहते मुकाबला जीत लिया।
THEY DID IT! The Heat successfully chase 258 in an impossible run chase 🤯 #BBL15 pic.twitter.com/DYmUKgvZK3
— KFC Big Bash League (@BBL) December 19, 2025
इस मैच में दोनों टीमों ने 18-18 छक्के लगाए, जो बीबीएल का नया रिकॉर्ड है। स्कॉर्चर्स का विशाल स्कोर भी इस ऐतिहासिक रनचेज़ के आगे फीका पड़ गया। बिग बैश लीग को शायद ही कभी ऐसा रोमांचक और रिकॉर्ड से भरा मुकाबला देखने को मिला हो।
