T20 World Cup 2026: इटली पहली बार टी20 विश्व कप में पहुंचा, नीदरलैंड्स से हारने के बाद भी मिला टिकट

इटली ने 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया।
italy cricket team: इटली ने पहली बार मेंस टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर इतिहास रचा। भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 विश्व कप में इटली की टीम का डेब्यू होगा। दिलचस्प बात ये रही कि इटली को नीदरलैंड्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा फिर भी बेहतर नेट रनरेट की वजह से इटली की टीम क्वालिफाई करने में सफल रही।
दूसरी ओर, स्कॉटलैंड और जर्सी टूर्नामेंट से बाहर हो गए। स्कॉटलैंड को जर्सी के खिलाफ आखिरी गेंद पर हार मिली। जर्सी ने भले ही रोमांचक जीत दर्ज की हो लेकिन नीदरलैंड्स द्वारा इटली को हराए जाने के बाद वो भी बाहर हो गई। इटली और जर्सी के 5-5 अंक थे लेकिन इटली की नेट रनरेट बेहतर रही।
🚨 THE MOMENT ITALY & NETHERLANDS QUALIFIED INTO THE T20I WORLD CUP IN INDIA & SRI LANKA 🚨 pic.twitter.com/Bx9X4xMWOn
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 11, 2025
मैच में इटली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134/7 का स्कोर बनाया था। ओपनर जस्टिन मोसका और एमिलियो गे शुरुआत में जल्दी आउट हो गए थे। कप्तान जो बर्न्स (22) और मिडिल ऑर्डर के मार्कस कैंपोपियानो भी जल्दी आउट हुए। बेन मानेनटी ने पारी को संभालते हुए निचले क्रम के साथ स्कोर खींचा। उन्हें ग्रांट स्टीवर्ट (25) और एंथनी मोसका (13*) का साथ मिला। आखिरी तीन ओवर में इटली ने 33 रन जोड़े, जिसमें बास डे लीडे के एक ओवर में 15 रन शामिल थे। गेंदबाजी में नीदरलैंड्स के वैन डेर मर्व ने 4 ओवर में 3 विकेट लिए और इटली की बल्लेबाजी पर लगाम लगाई।
जवाब में नीदरलैंड्स ने तूफानी शुरुआत की। मैक्स ओ'डॉउड और माइकल लेविट ने पॉवरप्ले में ही 66 रन ठोक डाले। 8वें ओवर में क्रिशन कलुगामगे ने लेविट को आउट कर पहली सफलता दिलाई। हालांकि, ओ'डॉउड (नाबाद) और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने मिलकर टीम को 16.2 ओवर में जीत दिला दी।
इटली को भारी हार से बचना था और उन्होंने ऐसा कर दिखाया। 15वें ओवर तक ही उनकी जगह पक्की हो गई थी। इस जीत के साथ नीदरलैंड्स ने भी वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली है। इटली के हैरी मानेनटी पूरे यूरोप रीजनल फाइनल के टॉप विकेट-टेकर रहे, उन्होंने 3 मैचों में 8 विकेट लिए।
अब तक 15 टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। बाकी तीन टीमें ईस्ट-एशिया पैसिफिक क्वालिफायर से और दो टीमें अफ्रीका क्वालिफायर से आएंगी।
