Rishabh Pant Replacement: ऋषभ पंत की चोट से धाकड़ क्रिकेटर की खुलेगी किस्मत, 2 साल बाद होगी वापसी

rishabh pant ruled out of england series ishan kishan replacement
X

rishabh pant replacement: ऋषभ पंत के चोट के कारण 2 साल बाद धाकड़ क्रिकेटर की वापसी होगी। 

rishabh pant replacement: ऋषभ पंत चोट के कारण इंग्लैंड केवल मैनचेस्टर टेस्ट ही नहीं, बल्कि ओवल में होने वाले आखिरी मुकाबले से भी बाहर हो गए। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके स्थान पर ईशान किशन की टीम में एंट्री हो सकती है।

rishabh pant replacement: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत के दाहिने पैर में चोट लगने के बाद स्कैन में उनके पैर की मेटाटार्सल हड्डी में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। इस वजह से पंत न सिर्फ मौजूदा टेस्ट, बल्कि ओवल में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट से भी बाहर हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंत के स्थान पर अब ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती।

ऐसी जानकारी आ रही है कि चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने ऋषभ पंत के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद ईशान किशन से बात की है और उन्हें इंग्लैंड में टीम इंडिया से जुड़ने को कहा है। ईशान ने पिछली बार भारत के लिए नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच खेला था और उन्हें उसी साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट खेले थे। बहरहाल, ध्रुव जुरेल के मैनचेस्टर में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने और ओवल में होने वाले आखिरी टेस्ट में पंत की जगह लेने की उम्मीद है, ऐसे में ईशान बैकअप विकेटकीपर होंगे।

किशन बैकअप विकेटकीपर बनेंगे

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है, 'चयन समिति पाँचवें टेस्ट से पहले ईशान किशन को टीम में शामिल करेगी क्योंकि पंत 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे।'

ईशान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया था

ईशान किशन के लिए बीता एक साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। साल 2024 में उन्हें BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने की अनिवार्यता का पालन नहीं किया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने झारखंड की ओर से घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद अप्रैल 2025 में उन्हें फिर से कॉन्ट्रैक्ट मिल गया।

इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे

इस समय ईशान इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट खेल रहे, जहां उन्होंने नॉर्थहैम्पटनशर के लिए 87 और 77 रन बनाए थे। उनकी ये फॉर्म ही उन्हें टेस्ट टीम में वापसी का मौका दिलाने में मददगार साबित हुई।

इसके अलावा ईशान का IPL 2025 भी यादगार रहा। इस सीजन उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 गेंदों में तूफानी शतक जड़ा था। उन्होंने पूरे सीजन में 354 रन बनाए। इससे पहले, दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 126 गेंदों में दोहरा शतक लगाकर उन्होंने वनडे क्रिकेट का सबसे तेज डबल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

cईशान ने भले ही अभी तक सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनका अनुभव और फॉर्म उन्हें एक अहम विकल्प बनाते हैं। अब देखना होगा कि क्या उन्हें ओवल टेस्ट में मौका मिलता है या वे सिर्फ बैकअप की भूमिका में रहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story