duleep trophy 2025: ईशान किशन पहले मैच से आउट, अभिमन्यु की लगी लॉटरी, आकाश दीप पर भी आया अपडेट

ईशान किशन दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में नहीं खेलेंगे।
Duleep Trophy 2025: ईशान किशन ईस्ट ज़ोन के सीज़न के पहले दलीप ट्रॉफी मैच में नहीं खेल पाएंगे। ईशान को नॉटिंघमशर की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलने के दौरान चोट लग गई थी, जिससे वो अब तक उबरे नहीं हैं। उनकी जगह ईस्ट ज़ोन की टीम में ओडिशा के आशीर्वाद स्वैन को शामिल किया गया है।
ESPNcricinfo को पता चला है कि किशन को कई टांके लगाने पड़े हैं, और इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में होने वाले पाँचवें और आखिरी टेस्ट से पहले चोटिल ऋषभ पंत की जगह नहीं लिया गया। इसके बाद, तमिलनाडु के एन जगदीशन को ध्रुव जुरेल के बैकअप के तौर पर बुलाया गया।
ईशान दलीप ट्रॉफी का पहला मैच नहीं खेलेंगे
किशन की चोट गंभीर नहीं लग रही है। उन्हें बाहर रखने का फैसला एहतियात के तौर पर लिया गया है क्योंकि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो चार दिवसीय मैच खेलने वाली इंडिया ए टीम में उनके शामिल होने की संभावना है।
फ़िलहाल, किशन अपनी फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करेंगे और बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में अपनी फिटनेस का आकलन करवाएंगे। किशन की गैरहाजिरी में, झारखंड के कुमार कुशाग्र पहली पसंद के विकेटकीपर होंगे।
आकाश दीप को आराम की सलाह
इस बीच, ईस्ट जोन की टीम भी भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप के बिना मैदान में उतरेगी, जिन्हें आराम की सलाह दी गई है। आकाश की चोट या परेशानी की प्रकृति, अगर कोई है तो इसका पता नहीं है और उनकी फिटनेस का आकलन बाद में किया जाएगा।
आकाश हाल ही में इंग्लैंड के टेस्ट दौरे पर थे, जहाँ पीठ में तकलीफ के कारण वह मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद वह निर्णायक मैच में लौटे, जहां उन्होंने दूसरी पारी में नाइटवॉचमैन के रूप में उतरकर अर्धशतक ठोका था।
कुल मिलाकर, आकाश के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज अच्छी बीती। उन्होंने 3 टेस्ट में 13 विकेट लिए थे, जिसमें बर्मिंघम टेस्ट की जीत में उनके 10 विकेट शामिल हैं। अभिमन्यु ईश्वरन की अगुआई वाली टीम में आकाश की जगह असम के मुख्तार हुसैन को शामिल किया गया है।
ईस्ट जोन अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त से शुरू होने वाले क्वार्टर फाइनल में शुभमन गिल की अगुवाई वाले नॉर्थ जोन के खिलाफ करेगा। सभी मैच बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित सीओई में खेले जाएँगे।
भारत और असम के ऑलराउंडर रियान पराग को ईश्वरन की जगह उप-कप्तान बनाया गया है। टीम में दो अन्य भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी, जिन्होंने पिछले दो वर्षों में केवल एक प्रथम श्रेणी मैच खेला है, और मुकेश कुमार भी शामिल हैं।
दलीप ट्रॉफी के ओपनिंग मैच के लिए ईस्ट जोन की टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), आशीर्वाद स्वैन (विकेटकीपर), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), रियान पराग (उप-कप्तान), उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, मुख्तार हुसैन और मोहम्मद शमी
