Ishan kishan: 'मैं अच्छा कर रहा था फिर भी...' टीम इंडिया में एंट्री नहीं मिलने पर फूटा ईशान किशन का दर्द

ईशान किशन ने टीम इंडिया से बाहर रहने पर चुप्पी तोड़ी है।
Ishan kishan on Team India snub: भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी फाइनल में शतक ठोक झारखंड को पहली बार चैंपियन बनाया। ईशान इस टूर्नामेंट के फाइनल में शतक ठोकने वाले पहले कप्तान बने। उन्होंने 49 गेंद में 101 रन की पारी खेली। इस मैच विनिंग पारी के बाद ईशान ने टीम इंडिया से बाहर होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी।
उस समय के हेड कोच राहुल द्रविड़ और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के समय में अनुशासनात्मक वजहों से 2023 से नेशनल टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन ने माना कि वह दौर मेंटली चैलेंजिंग था।
टीम से बाहर रहने पर बुरा लगा: ईशान
स्पोर्टस्टार के मुताबिक ईशान किशन ने कहा, "जब मुझे इंडियन टीम में नहीं चुना गया, तो मुझे बहुत बुरा लगा क्योंकि मैं अच्छा कर रहा था। लेकिन मैंने खुद से कहा कि अगर इस तरह के परफॉर्मेंस के बाद भी मुझे नहीं चुना गया, तो शायद मुझे और अच्छा करना होगा। शायद मुझे अपनी टीम को जिताना होगा। शायद हमें एक यूनिट के तौर पर अच्छा करना होगा।"
𝗥𝗮𝘄 𝗮𝗻𝗱 𝗥𝗮𝗽𝘁𝘂𝗿𝗼𝘂𝘀 💪
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 18, 2025
🎥 Ishan Kishan's day out with the bat in Pune 👏#SMAT | @ishankishan51 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/cu7grxlPLA
'युवाओं को यही संदेश कि फस्ट्रेशन से बचें'
बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने मुश्किलों के दौरान फ्रस्ट्रेशन को संभालने की अहमियत पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि यह ज़रूरी है कि आप फ्रस्ट्रेशन को खुद पर हावी न होने दें।
उन्होंने कहा, "सभी युवाओं के लिए मेरा यही मैसेज है कि फ्रस्ट्रेशन एक ऐसी चीज़ है जो आपको एक कदम नीचे ले जाएगी। आपको बहुत मेहनत करनी होगी, खुद पर विश्वास करना होगा और जो आपको हासिल करना है उस पर फोकस करना होगा।"
अपनी ज़बरदस्त फॉर्म के बावजूद, किशन के आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए वापस बुलाए जाने की उम्मीद कम है। हालांकि, उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अब उन पर उम्मीदों का बोझ नहीं है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "मुझे पता है कि आप कई बार अपने मौकों को देखते हैं। और जब आप अपना नाम नहीं देखते, तो आपको बस बुरा लगता है। इसलिए, मैं अब उस ज़ोन में नहीं हूं। मैं किसी चीज़ की उम्मीद नहीं कर रहा हूं। लेकिन मेरा काम बस परफॉर्म करते रहना है।"
