IND vs NZ: 'जब बाहर था तो खुद से पूछा क्या मैं दोबारा खेल सकता...' ईशान किशन ने वापसी पर दिल की बात कही

Ishan kishan statement: ईशान किशन ने अपनी वापसी पर बड़ी बात कही।
Ishan kishan statement: इंटरनेशनल क्रिकेट से दो साल दूर रहने के दौरान, ईशान किशन ने आत्ममंथन किया और खुद से एक सवाल पूछा था कि क्या मैं फिर से इंडिया की जर्सी पहनकर अच्छा कर सकता हूं? जवाब हां था और नतीजा यह हुआ कि वापसी के बाद अपने दूसरे मैच में उन्होंने 32 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से भारत ने दूसरे टी20 में 209 रन के बड़े लक्ष्य को 16वें ओवर में हासिल कर लिया।
प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद, किशन से पूछा गया कि जब उन्हें इंडियन टीम से बाहर कर दिया गया तो उन्होंने खुद से क्या कहा था, इस पर बैटर ने जवाब दिया, 'मैंने खुद से एक सवाल (अपनी वापसी) पूछा कि क्या मैं इसे फिर से कर सकता हूं या नहीं? और मेरे पास इसका बहुत साफ़ जवाब था।'
Packing a punch! 👊💪
— BCCI (@BCCI) January 23, 2026
Ishan Kishan is the Player of the Match for his blistering knock of 7⃣6⃣(32), including 1⃣1⃣ fours and 4⃣ sixes 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/8G8p1tq1RC#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @ishankishan51 pic.twitter.com/eTYdv0AfPv
ईशान ने घरेलू क्रिकेट के दम पर वापसी की
किशन घरेलू मैदान पर वापस जाने और बुची बाबू ट्रॉफी और डीवाय पाटिल जैसे टूर्नामेंट खेलकर नीचे से ऊपर की ओर अप्रोच से शुरुआत करने का एक बेहतरीन उदाहरण थे, इससे पहले उन्होंने झारखंड को 500 से ज़्यादा रन वाले सीज़न के साथ अपना पहला सैयद मुश्ताक अली नेशनल टी20 टाइटल जिताया था।
Sublime striking! 🔥
— BCCI (@BCCI) January 23, 2026
🎥 Ishan Kishan gets to his fifty in some style 👏
Updates ▶️ https://t.co/8G8p1tq1RC#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @ishankishan51 pic.twitter.com/x4RK92sjmJ
मैं बस रन बनाना चाहता था: ईशान
ईशान ने अपनी वापसी को लेकर कहा, 'मैं बस (डोमेस्टिक क्रिकेट में) रन बनाना चाहता था। कभी-कभी अपने लिए ऐसा करना ज़रूरी होता है, अपने सवालों के जवाब देना कि आप कैसे बैटिंग कर रहे हैं और क्या आप इंडिया के लिए खेलने के काबिल हैं। इसलिए मेरे लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना और रन बनाना ज़रूरी था।'
पटना के 'पॉकेट डायनेमो' ने कहा, 'अच्छी बात यह थी कि हमने ट्रॉफी भी जीती, और मैं उस कॉन्फिडेंस को यहां भी ले गया। इसलिए यह मेरे लिए काफी अच्छा दिन था।'
'मैं रिस्की शॉट्स नहीं खेलना चाहता था'
ईशान ने अपनी पारी को लेकर कहा, 'मैं आज जो करना था उस पर ज़्यादा फोकस कर रहा था और इस गेम के लिए बहुत अच्छे माइंडसेट में था। कभी-कभी आप समझते हैं कि आप अच्छी बैटिंग कर रहे हैं। मुझे बस अपने सवालों के जवाब देने के लिए कहीं न कहीं रन बनाने की ज़रूरत थी। अगर मैं आउट भी हो जाता, तो मैं बस अच्छा क्रिकेट खेलना चाहता था, बस इतना ही।'
कप्तान सूर्यकुमार यादव, ने ईशान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि किसी दबाव वाले मैच में किसी बैटर को इस तरह हावी होते मैंने नहीं देखा था।
23 इनिंग के बाद अपना पहला हाफ-सेंचुरी बनाने के बाद, सूर्या राहत महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं नेट्स में बहुत अच्छी बैटिंग कर रहा था। पिछले दो या तीन हफ़्तों में मैंने घर पर जो कुछ भी किया, उससे मदद मिली। मुझे अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए एक अच्छा ब्रेक मिला, अच्छे प्रैक्टिस सेशन हुए, और मैं अभी जो हो रहा है उसका सच में मज़ा ले रहा हूं
