ishan kishan: ईशान किशन ने बल्ला छोड़ गेंद थामी, हरभजन सिंह के अंदाज में की गेंदबाजी, देखें वीडियो

ishan kishan bowling
X

ishan kishan bowling

Ishan kishan bowling: ईशान किशन ने काउंटी क्रिकेट में लगातार दो अर्धशतक लगाकर धमाल मचाया है। सिर्फ बैटिंग ही नहीं, उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में हरभजन और शेन वॉर्न की स्टाइल में गेंदबाज़ी कर सबको चौंका दिया।

Ishan kishan bowling: ईशान किशन इन दिनों काउंटी क्रिकेट का मज़ा उठा रहे हैं और अपने खेल से इंग्लैंड में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। नॉटिंघमशर की ओर से खेलते हुए उन्होंने लगातार दो रेड-बॉल मैचों में शानदार अर्धशतक जड़कर यह साबित कर दिया है कि वो टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

ताज़ा मुकाबला समरसेट के खिलाफ था, जहां मैच ड्रॉ रहा, लेकिन ईशान का एक ओवर सोशल मीडिया पर छा गया। दरअसल, मैच के आखिरी ओवर में कप्तान ने मज़ाकिया अंदाज़ में उन्हें गेंद थमा दी और इशान ने पहले हरभजन सिंह की स्टाइल में ऑफ-स्पिन डाली और फिर शेन वॉर्न की तरह लेग-स्पिन भी ट्राय कर दी।

पहली ही गेंद पर उन्होंने भज्जी की स्टाइल को बखूबी कॉपी किया और बल्लेबाज़ टॉम कोहलर-कैडमोर को चौंका दिया, जो उस वक्त 140 के करीब थे। फिर कुछ पारंपरिक ऑफ-स्पिन गेंदें डालने के बाद ईशान राउंड द विकेट आए और वार्न जैसा रन-अप लेकर लेग-स्पिन डाल दी। उनकी आखिरी गेंद काफी बाहर चली गई लेकिन अंपायर ने उसे वाइड नहीं दिया। यह ओवर ईशान का पहला और एकमात्र ओवर रहा, जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 रन दिया।

बैटिंग में भी धमाल

ईशान ने इस मैच की पहली पारी में 77 रन की तेज़तर्रार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। इससे पहले, अपने काउंटी डेब्यू में उन्होंने यॉर्कशर के खिलाफ 98 गेंदों में 87 रन ठोके थे। दोनों मैच ड्रॉ रहे, लेकिन ईशान की फॉर्म चर्चा में बनी हुई है।

आईपीएल 2025 में ईशान ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 14 मैचों में 354 रन बनाए थे। लंबे समय तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे ईशान को इस सीज़न नई टीम ने चुना था।

हालांकि नवंबर 2023 के बाद से उन्होंने भारत के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, लेकिन अब वे काउंटी क्रिकेट में खुद को साबित कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें टीम इंडिया में दोबारा मौका मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story