Ishan kishan: ईशान किशन की 2 साल बाद वर्ल्ड कप के लिए हुई टीम इंडिया में वापसी, वीडियो में देखें बैटर का पहला रिएक्शन

Ishan Kishans First Reaction on team india comeback
X

ईशान किशन ने भारतीय टी20 टीम में वापसी पर दिल की बात कही है। 

Ishan Kishan's First Reaction: ईशान किशन की टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया में वापसी हुई है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और 517 रन ठोके थे।

Ishan Kishan's First Reaction: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में वापसी पर अपनी खुशी जाहिर की। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर ईशान की फिर से एंट्री हुई। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड को पहली बार खिताब जिताने वाली टीम का हिस्सा रहे और टूर्नामेंट के टॉप रन-स्कोरर भी बने।

न्यूज एजेंसी से बातचीत में ईशान किशन ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। अपनी घरेलू टीम झारखंड के लिए भी बेहद खुश हूं, जिसने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती। सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।" ईशान का यह बयान साफ दिखाता है कि घरेलू क्रिकेट में उनकी मेहनत आखिरकार रंग लाई है।

ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 10 पारियों में 517 रन बनाए थे। औसत 57.44 रहा और स्ट्राइक रेट 197 से ज्यादा का रहा। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकले। खास बात यह रही कि उन्होंने फाइनल मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ शतक जड़कर टीम को खिताबी जीत दिलाई। ईशान ने आखिरी बार भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 2023 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा शनिवार को बीसीसीआई मुख्यालय में की गई। इस मौके पर कप्तान सूर्यकुमार यादव, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया मौजूद रहे। सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है।

टीम चयन को लेकर चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा शुभमन गिल का बाहर होना रहा। अजित अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि टीम मैनेजमेंट टॉप ऑर्डर में दूसरे विकल्पों पर विचार कर रहा। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि शुभमन गिल एक चैंपियन खिलाड़ी हैं और भविष्य में उनके लिए दरवाजे खुले हैं।

ईशान किशन को टीम में दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है। संजू सैमसन भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं। चयनकर्ताओं का मानना है कि ईशान की आक्रामक बल्लेबाजी और हालिया फॉर्म टीम को मजबूती देगी।

भारत की यह टीम न सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप 2026 बल्कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज को भी ध्यान में रखकर चुनी गई है। युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का यह मिश्रण आने वाले बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत की तैयारी को मजबूत करता दिख रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story