Ind vs Aus odi: क्या श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए फिट? अगर बैटिंग नहीं करते तो सब्सिट्यूट को मिलेगी मंजूरी?

भारतीय टीम सिडनी में आखिरी वनडे जीतने के लिए बेताब है, और यह मैच की पहली पारी में फील्डिंग से साफ नजर भी आया। गौरतलब है कि मेज़बान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दी। लेकिन भारत ने बीच के और आखिरी ओवरों में मैच में वापसी की। पहले दो विकेट गिरने के बाद, मैट रेनशॉ और एलेक्स कैरी एक ऐसी साझेदारी बना रहे थे जो मैच को भारत से छीन सकती थी।
शॉर्ट के आउट होने के बाद भी, कैरी एक छोर संभाले हुए ऑस्ट्रेलिया को एक शानदार स्कोर तक ले गए। लेकिन श्रेयस अय्यर की शानदार फील्डिंग ने खतरनाक हो रही इस जोड़ी को तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 34वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने एलेक्स कैरी का विकेट लेने के लिए मैदान पर शानदार कोशिश की ये पक्का किया कि भारत मैच पर अपनी पकड़ न खोए।
Shreyas SUPERMAN Iyer! 💪
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 25, 2025
Puts his body on the line for #TeamIndia and gets the much needed wicket. 🙌💙#AUSvIND 👉 3rd ODI | LIVE NOW 👉 https://t.co/0evPIuAfKW pic.twitter.com/LCXriNqYFy
ओवर की चौथी गेंद पर, हर्षित राणा ने ऑफ स्टंप लाइन के आसपास एक बैक-ऑफ-लेंथ गेंद फेंकी। कैरी ने गेंद को पुल करने की कोशिश की, लेकिन सही कनेक्शन नहीं बना पाए। वह बस ऊपरी किनारा ही लगा पाए और गेंद बैकवर्ड पॉइंट क्षेत्र के ऊपर हवा में गई।
अय्यर कैच लेने के चक्कर में चोटिल हुए
अय्यर, जो रिंग के अंदर खड़े थे, ने गेंद को ट्रैक किया और फिर डाइव लगाकर एक शानदार कैच लपका। हालांकि इससे भारत को बेशकीमती विकेट मिला, लेकिन भारतीय उप-कप्तान की पसलियों और बाएं कूल्हे में चोट लग गई। श्रेयस अय्यर असहज दिखे और इलाज के लिए मैदान से बाहर चले गए। बल्लेबाज़ पारी के दौरान मैदान पर दोबारा नहीं आए।
Shreyas Iyer with a brilliant running catch as Harshit Rana gets rid of Alex Carey.
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
Live - https://t.co/nnAXESYYUk #TeamIndia #AUSvIND #3rdODI pic.twitter.com/YWYOkMp6ni
क्या भारत को कोई सब्सिट्यूट मिलेगा?
मैच के आधे समय तक भी, इस बात का कोई स्पष्ट संकेत नहीं था कि श्रेयस अय्यर भारत के लिए बल्लेबाज़ी करेंगे या नहीं। हालांकि अभी भी कोई अपडेट नहीं है, अगर अय्यर बल्लेबाज़ी नहीं करते हैं, तो भारत का एक विकेट कम हो जाएगा। गौरतलब है कि यह एक शारीरिक चोट है और इस स्थिति में कन्कशन विकल्प की अनुमति नहीं होगी।
