Jasprit bumrah: 'खुद को झोंक दो या आराम करो...' हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज की बुमराह को सलाह

Irfan pathan on Jasprit bumrah
irfan pathan on jasprit bumrah: पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया। पठान ने बुमराह की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की लेकिन ये भी कहा कि जब देश के लिए खेलो, तो आधे मन से नहीं, दिल खोलकर खेलो।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इरफान ने कहा, 'मैं बुमराह को बेहद पसंद करता हूं। उनकी स्किल्स कमाल की हैं। लेकिन जब आप भारत के लिए खेलते हैं, तो आपको सब कुछ देना होता है। जब टीम को जरूरत हो, तो पांच ओवर के बाद रुकना नहीं, छठा ओवर भी डालना होता है। या तो आप पूरी तरह से खुद को झोंक दो या फिर पूरी तरह से आराम करो।'
बुमराह को खुद को झोंकना होगा: पठान
पठान ने कहा कि बुमराह के समर्पण पर शक नहीं किया जा सकता, लेकिन जब टीम को एक्स्ट्रा मील जाने की जरूरत हो, तो वो भी जरूरी है। पठान ने आगे कहा, 'मैं ये नहीं कह रहा कि बुमराह ने मेहनत नहीं की। उन्होंने ओवर फेंके हैं, विकेट लिए हैं। लेकिन जब टीम के लिए आगे बढ़कर मेहनत करनी हो, तो वो भी करना जरूरी है। बुमराह में वह क्षमता है कि वह लंबे समय तक भारत के लिए मैच जिता सकते हैं।'
पठान ने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर का उदाहरण देते हुए कहा कि जब जरूरत पड़ी, तो उन्होंने जान झोंक दी। पूर्व पेसर ने कहा, 'बेन स्टोक्स ने किया, जोफ्रा ने चार साल बाद वापसी की और खुद को झोंक दिया। बुमराह से भी यही उम्मीद है।'
अब मैनचेस्टर में बड़ी परीक्षा
भारत फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा। अगला टेस्ट मैनचेस्टर में होना है, जो करो या मरो वाला मुकाबला है। इस अहम मैच में बुमराह की वापसी हो रही है। बुमराह ने अब तक इस सीरीज में पहला और तीसरा टेस्ट खेला है। उन्होंने लीड्स टेस्ट में पहली पारी में पांच विकेट झटके, हालांकि इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 371 रन चेज कर लिया और भारत को हार मिली।
लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह फिर कहर बरपाते नजर आए, उन्होंने एक बार फिर पांच विकेट चटकाए और दूसरी पारी में दो और विकेट लेकर मैच में कुल 7 विकेट लिए। मजेदार बात ये है कि जो टेस्ट बुमराह ने नहीं खेला,यानी एजबेस्टन में, वही भारत जीत गया। अब मैनचेस्टर में उनसे उम्मीदें और भी ज्यादा हैं।
