asia cup 2025: दिग्गज क्रिकेटर के कारण होना पड़ा था बाहर, अब पठान की शान से हुई कमेंट्री पैनल में एंट्री

इरफान पठान की कमेंट्री में वापसी हो रही।
Irfan Pathan commentary panel: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान अब माइक थामे नजर आएंगे। पठान को एशिया कप के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने अपने कमेंट्रीपैनल में शामिल किया है। बता दें कि इरफान को बीच में कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया था। दरअसल, इस क्रिकेटर ने खुलासा किया था कि एक दिग्गज पर कमेंट करने के कारण उन्हें बतौर कमेंटेटर अपनी जगह गंवानी पड़ी थी।
इस टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेट फैन्स को कमेंट्री बॉक्स में कई दिग्गज एक साथ देखने-सुनने को मिलेंगे। सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग और पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क की मल्टी-लिंगुअल कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे।
कौन करेगा कमेंट्री?
वर्ल्ड फीड के लिए इंग्लिश कमेंट्री पैनल में रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, संजय मांजरेकर, रॉबिन उथप्पा, बाजिद खान, वकार यूनुस, वसीम अकरम, रसेल अर्नोल्ड और साइमन डूल शामिल होंगे।हिंदी कमेंट्री पैनल को और भी मज़बूत किया गया है, जिसमें वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, अजय जडेजा, पूर्व बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर और सबा करीम की आवाज़ें सुनाई देंगी।
तमिल में भरत अरुण और डब्ल्यूवी रमन तो तेलुगु पैनल में वेंकटापथी राजू और वेंणुगोपाल राव कमेंट्री करेंगे।
भारतीय टीम काफी मजबूत
गावस्कर ने टीम इंडिया की संभावनाओं को लेकर कहा, 'सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अनुभव और जोश का बेहतरीन मिश्रण पेश कर रही है। यह स्क्वाड भारतीय क्रिकेट के भविष्य की तस्वीर है।'
वहीं, रवि शास्त्री ने कहा, सूर्यकुमार आगे से नेतृत्व कर रहे हैं और शुभमन गिल उपकप्तान के रूप में युवा जोश भर रहे। जसप्रीत बुमराह, अभिषेक शर्मा और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्लास लाते हैं, तो तिलक वर्मा और हर्षित राणा जैसी नई प्रतिभाएं टीम को गहराई देती हैं।”
एशिया कप 2025 का आगाज़ मंगलवार से यूएई में होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट का 17वां संस्करण खेला जाएगा, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग की टीमें खिताब की जंग लड़ेंगी। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला बुधवार को मेज़बान यूएई के खिलाफ खेलेगी।
