T20 Record: 5 गेंद में 5 विकेट, आयरलैंड के गेंदबाज का करिश्मा, 87/5 के स्कोर से 88 पर ढेर टीम

curtis campher record
X

curtis campher record: कर्टिस कैंपर ने पांच गेंद में 5 विकेट लेकर इतिहास रचा। 

5 wickets in 5 balls: आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैंपर ने 5 गेंद में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वो प्रोफेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने आयरलैंड के इंटर प्रोविंशियल टी20 ट्रॉफी में ये कारनामा किया।

Curtis campher 5 wickets in 5 balls: आयरलैंड के 26 साल के तेज़ गेंदबाज़ कर्टिस कैंपर ने इतिहास रचा। मंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने इंटर-प्रोविंशियल T20 ट्रॉफी में नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ लगातार पांच गेंदों में पांच विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बनाया। प्रोफेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ।

कैम्पर ने अपने दूसरे और तीसरे ओवर में ये कारनामा किया और कुल मिलाकर 2.3 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट झटके। वॉरियर्स की टीम 189 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और 87/5 से सीधे 88 रन पर ऑल आउट हो गई।

उनके शिकार बने-जैरेड विल्सन, ग्राहम ह्यूम, एंडी मैकब्राइन, रॉबी मिलर और जॉश विल्सन। इस कारनामे के बाद कैम्पर ने कहा, 'ओवर बदलने की वजह से मुझे अंदाज़ा ही नहीं था कि क्या हो रहा है। मैंने बस सादा लाइन-लेंथ रखी और सब कुछ अपने आप होता चला गया।'

कैम्पर पहले भी अंतरराष्ट्रीय टी20 में चार गेंदों में चार विकेट लेने का कारनामा कर चुके। ये मुकाबला उनका चोट से वापसी के बाद सिर्फ दूसरा मैच था। उन्होंने अपनी चोट के समय को डार्क फेज़ बताया और कहा कि वापसी के बाद दोबारा टीम के साथ रहना राहत देने वाला रहा।

दिलचस्प बात यह है कि महिला क्रिकेट मेपांच गेंदों में पांच विकेट लेने का कारनामा पहले भी हो चुका है। जिम्बाब्वे की ऑलराउंडर केलिस नधलोवु ने 2024 में घरेलू टी20 टूर्नामेंट में ईगल्स विमेन के खिलाफ अंडर-19 टीम की ओर से खेलते हुए पांच गेंदों में पांच विकेट लिए थे।

2 ओवर में 2 हैट्रिक

गुरुवार को सिर्फ़ कर्टिस कैंपर ने ही इतिहास नहीं रचा। सफ़ोक के एक क्रिकेटर ने भी लगातार दो ओवरों में हैट्रिक लेकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। स्पिनर किशोर कुमार ने इप्सविच और कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए यह असाधारण उपलब्धि हासिल की।

37 साल के इस गेंदबाज़ ने काउंटी चैंपियनशिप के डिवीज़न छह के मैच में केसग्रेव के खिलाफ़ 21 रन देकर 6 विकेट लिए। उनके छह विकेटों में से पाँच बोल्ड थे, जबकि एक कैच आउट के रूप में। दो हैट्रिक बहुत ही दुर्लभ उपलब्धि है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भी 2017 में शेफील्ड शील्ड मैच में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story