rcb vs pbks ipl final: पंजाब किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच फाइनल, 17 साल का सूखा होगा खत्म

rcb vs pbks ipl final
X

rcb vs pbks ipl final: ipl को इस बार नया चैंपियन मिलेगा। 

ipl 2025 final: पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच 3 जून को अहमदाबाद में आईपीएल 2025 का फाइनल होगा। दोनों टीमों ने अब तक कभी खिताब नहीं जीता, इस बार आईपीएल को मिलेगा नया चैंपियन

rcb vs pbks ipl final: आईपीएल 2025 को मिलेगा एक नया चैंपियन। पंजाब किंग्स ने रविवार रात मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई और अब 3 जून (मंगलवार) को फाइनल में पंजाब का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। दोनों ही टीमों ने कभी खिताब नहीं जीता, यानी इस बार नया आईपीएल चैंपियन मिलेगा। इससे पहले, 2022 में आईपीएल को नया चैंपियन मिला था, तब राजस्थान रॉयल्स को हराकर डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटंस ने खिताब जीतकर इतिहास रचा था।

RCB के लिए यह चौथा फाइनल होगा। इससे पहले ये टीम 2009 (डेक्कन चार्जर्स), 2011 (CSK) और 2016 (SRH) में फाइनल में पहुंचे थे लेकिन हर बार उपविजेता रहे। वहीं, पंजाब किंग्स (पहले किंग्स इलेवन पंजाब) ने सिर्फ एक बार, 2014 में फाइनल खेला था, जिसमें उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स से हार मिली थी। ये दोनों टीमें 17 साल में एक बार भी खिताब नहीं जीत पाईं हैं यानी किसी एक टीम के लिए 17 साल का सूखा खत्म होगा।

पंजाब किंग्स की कप्तानी इस बार श्रेयस अय्यर कर रहे और उन्होंने इतिहास रच दिया। अय्यर अब पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को ipl final में पहुंचाया है- 2020 में दिल्ली कैपिटल्स, 2024 में KKR (जिसके साथ उन्होंने खिताब जीता) और अब 2025 में पंजाब किंग्स।

पंजाब और RCB दोनों ने लीग स्टेज में 9 जीत, 4 हार और 1 नो-रिजल्ट के साथ टॉप दो पोजिशन हासिल की थी। दोनों के बीच नेट रन रेट में भी मामूली अंतर था। लीग फेज में दोनों ने एक-दूसरे को एक-एक बार हराया। पंजाब ने बेंगलुरु को उसके होम ग्राउंड पर हराया, वहीं RCB ने मुल्लांपुर में बदला लिया।

29 मई को खेले गए क्वालिफायर 1 में RCB ने पंजाब को 101 रन पर ऑलआउट कर 10 ओवर बाकी रहते जीत हासिल की थी, जिसके बाद वे सीधे फाइनल में पहुंचे। पंजाब को फिर क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस से भिड़ना पड़ा। पंजाब ने इस मुकाबले में पांच विकेट से जीत हासिल की।

IPL 2025 Final अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी। अब देखना यह होगा कि क्या RCB की चौथी बार किस्मत चमकेगी या पंजाब किंग्स पहली बार खिताब अपने नाम करेगी। होगा, जो भी एक बात पक्की है कि ipl 2025 को नया चैंपियन मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story