ipl फैक्ट्स (rcb vs pbks): फाइनल जंग...आंकड़े और जीत-हार के समीकरण; किसका दबदबा? जानिए सबकुछ

ipl फैक्ट्स (rcb vs pbks): आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स और RCB आमने-सामने होंगे।
rcb vs pbks ipl final: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। यह दूसरी बार है जब पंजाब किंग्स ने आईपीएल के खिताबी मुकाबले में एंट्री की। इससे पहले टीम 2014 में फाइनल खेल चुकी है। तब सनराइजर्स हैदराबाद ने उसे फाइनल में हराकर खिताब जीता था।
3 जून को अहमदाबाद में खेले जाने वाले आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। आरसीबी ने क्वालीफायर-1 में पंजाब को हराकर पहले ही फाइनल का टिकट कटा लिया था।
RCB की वापसी: 9 साल बाद फाइनल में एंट्री
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 9 साल के लंबे इंतजार के बाद फाइनल मुकाबले में पहुंची है। इससे पहले वह 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेल चुकी है, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई।
क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम का दबदबा
आईपीएल इतिहास में क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। 2011 से शुरू हुए प्लेऑफ सिस्टम में अब तक 14 सीजन हुए हैं, जिनमें से 11 बार क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। साल 2008 से 2010 तक सेमीफाइनल फॉर्मेट लागू था, जिसे 2011 में बदलकर प्लेऑफ मॉडल में तब्दील कर दिया गया था। नए फॉर्मेट के तहत प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके दिए जाते हैं।
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन (IPL 2025 Final): विराट कोहली, फिल सॉल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रीस टॉप्ली और जोश हेजलवुड।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (IPL 2025 Final) : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, काइल जैमिसन, अर्शदीप सिंह।
RCB का सपना होगा पूरा या पंजाब रचेगा इतिहास?
3 जून को फाइनल में जब पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी आमने-सामने होंगे, तो मुकाबला रोमांच से भरपूर होगा। RCB पहली बार ट्रॉफी जीतना चाहेगी, वहीं पंजाब किंग्स भी अपने पहले खिताब की तलाश में है।