IPL 2026 Auction: किस दिन होगा आईपीएल ऑक्शन? हो गया साफ, रिटेंशन डेट भी हो गई पक्की!

IPL 2026 Auction date announced
X

IPL 2026 Auction date: आईपीएल 2026 की नीलामी की तारीख पर अपडेट आया।

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 की नीलामी 13 से 15 दिसंबर के बीच भारत में होने की संभावना है। फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर तक रिटेंशन लिस्ट सौंपनी होगी।

IPL 2026 Auction: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर है कि आईपीएल 2026 ऑक्शन दिसंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में होने की संभावना है। बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के बाद 13 से 15 दिसंबर का समय संभावित विंडो के रूप में सामने आया है। हालांकि, अभी तक IPL गवर्निंग काउंसिल की ओर से आधिकारिक तारीख तय नहीं की गई।

सूत्रों के मुताबिक इस बार आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन भारत में ही आयोजित किया जा सकता। पिछले दो सालों में ऑक्शन ओवरसीज हुआ था, 2023 में दुबई और 2024 में जेद्दाह (सऊदी अरब) में। लेकिन इस बार बीसीसीआई चाहती है कि इवेंट देश में ही हो।

15 नवंबर तक खिलाड़ियों की लिस्ट देनी होगी

सभी फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर तक अपने रिटेंशन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी होगी। यानी किसे टीम में रखना है और किसे रिलीज करना है, इस पर फैसला अब कुछ ही हफ्तों में लेना होगा।

चेन्नई और राजस्थान में बड़े बदलाव के आसार

ज्यादातर टीमें बड़े बदलाव नहीं करेंगी लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) में बड़े फेरबदल हो सकते हैं। दोनों टीमें पिछले सीजन में निचले पायदान पर रहीं।

सूत्रों के अनुसार सीएसके कुछ बड़े नामों को रिलीज कर सकती है, जिनमें दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, सैम करन और यहां तक कि डेवोन कॉनवे तक का नाम शामिल है।सीएसके के पास पहले से आर. अश्विन की रिटायरमेंट के बाद 9.75 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जुड़ चुकी है, जिससे उनका पर्स मजबूत हो गया है।

वहीं, राजस्थान रॉयल्स में सबसे बड़ी चर्चा संजू सैमसन के इर्द-गिर्द है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम अपने कप्तान को ट्रेड करने की कोशिश कर सकती है। इसके अलावा टीम अपने श्रीलंकाई स्पिनर्स वनिंदु हसरंगा और महीश तीक्षणा को भी रिलीज करने पर विचार कर रही थी, लेकिन कुमार संगकारा की वापसी के बाद रणनीति बदल सकती है।

ऑक्शन में दिखेंगे ये बड़े नाम

इस बार कई खिलाड़ी अपनी पुरानी टीमों से बाहर हो सकते हैं, जिनमें टी. नटराजन, मिशेल स्टार्क, आकाश दीप, मयंक यादव और डेविड मिलर शामिल हैं। वहीं, चर्चा में सबसे हॉट नाम है ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का, जिन पर कई टीमें नजर गड़ाए हुए हैं। ग्रीन पिछला ऑक्शन चोट के कारण मिस कर गए थे, लेकिन इस बार वे सबसे ज्यादा बोली वाले खिलाड़ियों में रह सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story