IPL 2025: विराट कोहली ने आईपीएल में बनाया महा रिकॉर्ड, इस मामले में शिखर धवन को पछाड़ा

विराट कोहली ने आईपीएल में बनाया महा रिकॉर्ड, इस मामले में शिखर धवन को पछाड़ा
X
IPL 2025 फाइनल में विराट कोहली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज़ बने। धवन का रिकॉर्ड टूटा।

IPL 2025: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में भले ही विराट कोहली अर्धशतक से चूक गए हों, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट कोहली अब आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं, उन्होंने इस मामले में शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया।

फाइनल मुकाबले में विराट ने पंजाब के खिलाफ 35 गेंदों में 43 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 शानदार चौके जड़े। इसी के साथ उनके कुल चौकों की संख्या 771 हो गई, जबकि शिखर धवन ने 222 मैचों में 768 चौके लगाए थे। विराट ने अब तक 267 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है।

विराट कोहली का IPL 2025 में प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में विराट कोहली ने शानदार फॉर्म में रहते हुए 15 मुकाबलों में 657 रन बनाए। उनका औसत 54.75 और स्ट्राइक रेट 144.71 रहा। उन्होंने इस सीज़न में 8 अर्धशतक, 66 चौके और 19 छक्के लगाए। हालांकि वह ऑरेंज कैप से चूक गए, लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर एक बार फिर अपनी अहमियत साबित की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story