IPL 2025 Impact Players: ये 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी, जो बन सकते हैं Team India का भविष्य

L 2025 Uncapped Players, IPL 2025 Impact Players
X

ये पांच अनकैप्ड भारतीय भविष्य में टीम इंडिया में नजर आ सकते हैं। 

IPL 2025 Impact Players: आईपीएल 2025 में इन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस को किया प्रभावित। जानें वैभव सूर्यवंशी, साई किशोर, प्रियांश आर्या जैसे युवाओं के बारे में, जिन्हें मिल सकता है टीम इंडिया में मौका।

IPL 2025 Impact Players: आईपीएल का 18वां सीजन युवा खिलाड़ियों के लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं रहा। कई अनकैप्ड भारतीय क्रिकेटरों ने अपने शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ अपनी टीमों को मजबूती दी बल्कि फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों को भी प्रभावित किया। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया की जर्सी में देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं उन टॉप 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने IPL 2025 में सबका ध्यान खींचा।

वैभव सूर्यवंशी (राजस्थान रॉयल्स)

सिर्फ 14 साल की उम्र में IPL में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 296.56 के स्ट्राइक रेट के साथ 252 रन बनाए, जिसमें एक शानदार शतक भी शामिल रहा। उन्हें "सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन" खिताब मिला और अब वह U-19 टीम का हिस्सा बन चुके हैं।

साई किशोर (गुजरात टाइटंस)

बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से बल्लेबाजों को जकड़ दिया। उन्होंने 15 मुकाबलों में 19 विकेट लिए। वह पहले ही एशियन गेम्स 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

प्रियांश आर्य (पंजाब किंग्स)

17 मैचों में 475 रन बनाने वाले प्रियांश आर्य ने एक शतक और दो अर्धशतक के साथ खुद को साबित किया है। उनकी बल्लेबाजी में संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन देखने को मिला।

यश दयाल (आरसीबी)

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने इस सीजन 15 मैचों में 13 विकेट चटकाए। डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाज़ी ने टीम के लिए गेम चेंजर की भूमिका निभाई। ₹5 करोड़ में रिटेन किए गए दयाल, भविष्य के एक पक्के दावेदार बनते नजर आ रहे हैं।

प्रभसिमरन सिंह (पंजाब किंग्स)

टॉप ऑर्डर बल्लेबाज प्रभसिमरन ने 17 मुकाबलों में 549 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। 160.53 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने विपक्षी टीमों की बखिया उधेड़ दी। पिछले सीजन के 334 रनों की तुलना में इस बार उनका ग्राफ और ऊंचा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story