ipl 2025 new schedule: आईपीएल 2025 के बचे मैचों का शेड्यूल जारी, 6 वेन्यू पर होंगे मुकाबले, जानें किस दिन फाइनल?

ipl 2025 new schedule: आईपीएल 2025 के बचे मैचों का शेड्यूल जारी, 6 वेन्यू पर होंगे मुकाबले, जानें किस दिन फाइनल?
X
ipl 2025 new schedule: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 के बाकी बचे मुकाबलों के शेड्यूल का ऐलान हो गया। टूर्नामेंट दोबारा 17 मई से शुरू होगा और 3 जून को फाइनल खेला जाएगा।

ipl 2025 new schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टाटा आईपीएल 2025 के बाकी मुकाबलों के फिर से शुरू होने की आधिकारिक घोषणा कर दी। नए शेड्यूल के तहत बाकी के बचे मैच 17 मई से खेले जाएंगे।

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण ब्लैकआउट की वजह से 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच बीच में ही रोक देना पड़ा था। बाकी के मैच भी स्थगित कर दिए गए थे, जिसके बाद नए शेड्यूल का इंतजार किया जा रहा था।

नए शेड्यूल के अनुसार, लीग स्टेज के बाकी बचे 13 मैच देश के 6 अलग-अलग स्टेडियमों में 17 से 27 मई तक आयोजित होंगे। इसमें पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अधूरा छूट गया मैच 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा। इस बीच आने वाले दोनों रविवार को डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) होंगे।

दो डबल-हेडर दिनों में से पहले दिन, राजस्थान रॉयल्स (RR) 18 मई को दिन के मैच (3.30 बजे IST) में PBKS से भिड़ेगी और DC शाम को (7.30 बजे IST) गुजरात टाइटन्स (GT) से भिड़ेगी। अगले रविवार- 25 मई को अहमदाबाद में दिन के मैच में GT चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से दो-दो हाथ करेगी और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) दिल्ली में KKR से शाम 7.30 बजे IST मुकाबला करेगी। आखिरी लीग मैच 27 मई को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और RCB के बीच होगा।

वेन्यू में बदलाव का मतलब ये है कि तीन टीमें- PBKS, CSK और SRH-अब अपने होम ग्राउंड पर नहीं खेल पाएंगी। चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कारण, पीबीकेएस अपने दो घरेलू मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के कारण खुद को बदकिस्मत मानेगा। टूर्नामेंट स्थगित होने से पहले 11 मैचों में 15 अंकों के साथ पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर था।

आईपीएल 2025 अब देरी से खत्म होगा। पहले लीग 25 मई को खत्म होने वाली थी, अब फाइनल 3 जून को खेला जाएगा। ऐसे में अब आईपीएल का शेड्यूल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 29 मई को बर्मिंघम में शुरू होने वाली और 3 जून को ओवल में खत्म होने वाली पूरी वनडे सीरीज़ के साथ टकराएगा। इससे रोमारियो शेफर्ड (RCB), शमर जोसेफ (LSG) और शेरफेन रदरफोर्ड (GT) के आईपीएल में हिस्सा लेने को लेकर टकराव होगा क्योंकि इन तीनों खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज की वनडे टीम में चुना गया है। इंग्लैंड ने अभी तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन जिन खिलाड़ियों के प्रभावित होने की संभावना है, वे हैं जोस बटलर (GT), फिल साल्ट (RCB), जैकब बेथेल (RCB), लियाम लिविंगस्टोन (RCB), विल जैक्स (MI) और रीस टॉपले (MI), यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन सी टीम प्लेऑफ़ में पहुँचती है।

आगे के मैचों के लिए स्टेडियम तय नहीं किए गए हैं। पहला क्वालिफायर 29 मई को और एलिमिनेटर 30 मई को खेला जाएगा। दूसरा क्वालिफायर 1 जून को खेला जाएगा। इसके बाद 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल होगा। बीसीसीआई ने बताया कि प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों के वेन्यू की जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।

आईपीएल मैचों की जानकारी देते हुए बीसीसीआई ने भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी और दृढ़ता को नमन किया है, जिनकी कोशिशों से क्रिकेट की सुरक्षित वापसी संभव हो सकी है। बोर्ड ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए आईपीएल के सफल समापन का संकल्प दोहराया है।

उल्लेखनीय है कि 8 मई को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच रद्द हो गया था। बताया गया था कि बिजली सप्लाई प्रभावित होने से स्टेडियम की लाइटें बंद हो गई थीं, जिसके बाद मैच रद्द कर दिया गया था। उस समय तक पहले खेलते हुए पंजाब का स्कोर 10.1 ओवर में 122/1 था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story