IPL 2025 suspension: आईपीएल सस्पेंड होने से BCCI को 1 मैच से 125 करोड़ का नुकसान, रद्द हुआ तो क्या होगा?

IPL 2025 suspension: आईपीएल सस्पेंड होने से BCCI को 1 मैच से 125 करोड़ का नुकसान, रद्द हुआ तो क्या होगा?
X
IPL 2025 suspension: भारत-पाक तनाव के कारण IPL 2025 एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है, जिससे हर मैच रद्द होने पर 100-125 करोड़ तक का नुकसान हो रहा।

IPL 2025 suspension: भारत-पाक सीमा पर चल रहे तनाव के कारण IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। भले ही देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और सेना के प्रयासों को सलाम किया जा रहा है लेकिन इस स्थगन का आर्थिक असर भी बहुत गहरा है। सूत्रों के अनुसार, हर रद्द IPL मैच से 100 से 125 करोड़ तक का सीधा नुकसान होता है। बीमा कंपनियों की मदद के बावजूद, ब्रॉडकास्टिंग, स्पॉन्सरशिप और टिकट बिक्री से होने वाली आमदनी आधी हो जाती है।

IPL केवल खिलाड़ियों और टीम मालिकों की कमाई का जरिया नहीं है। स्टेडियम के अंदर-बाहर खाने-पीने के स्टॉल, मर्चेंडाइज बेचने वाले, टैक्सी और ऑटो ड्राइवर, होटल, बार और रेस्तरां – सबकी कमाई IPL मैच नाइट्स पर निर्भर करती है। मैच रद्द होते ही इन सभी की आमदनी पर असर पड़ता है।

RCB को हुआ बड़ा घरेलू नुकसान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम इस सीजन शानदार फॉर्म में है। टीम के पास अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2 और मैच थे।

यहां की टिकटें काफी महंगी बिकती हैं, और हर मैच से टीम को बड़ा फायदा होता है। अब मैचों के रद्द होने से RCB को न केवल फॉर्म का नुकसान है बल्कि आर्थिक भी।

विदेशी खिलाड़ी लौटे

जबसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू हुआ, कई विदेशी खिलाड़ी और उनके परिवार भारत छोड़कर अपने देशों को लौट गए। हालांकि, BCCI पर उनके भरोसे के कारण माना जा रहा है कि अगर IPL जल्द शुरू होता है, तो वे वापस लौट सकते हैं।

अगर टूर्नामेंट रद्द हुआ तो क्या?

अगर स्थिति बिगड़ती है और IPL 2025 को पूरी तरह रद्द करना पड़ा, तो होस्ट ब्रॉडकास्टर्स को 5500 करोड़ के एड रेवेन्यू का एक-तिहाई हिस्सा गंवाना पड़ेगा। इसके अलावा, जो फ्रेंचाइजी केंद्रीय पूल से मिलने वाले रेवेन्यू पर ज्यादा निर्भर हैं, उन्हें बड़ा झटका लगेगा। आगामी T20 एशिया कप और भारत का बांग्लादेश दौरा भी शेड्यूल में टipl 2025 suspension, ipl 2025 suspended, bcci loss per match,करा सकते हैं, जिससे और उलझन पैदा हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story