rr vs pbks: पंजाब किंग्स की प्लेऑफ पर नजर, टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स कर सकती खेल खराब

ipl 2025 में रविवार को पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच है।
rr vs pbks: आईपीएल 2025 में रविवार को दिन का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स (pbks) और राजस्थान रॉयल्स(rr) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल के दूसरे लेग में अब पंजाब को अपने बाकी बचे तीनों मैच जयपुर में ही खेलने हैं। पंजाब के 11 मैच से 15 अंक हैं और टीम प्लेऑफ के करीब है। अगर पंजाब को अपने दम पर क्वालिफाई करना है तो अपने तीन में से दो मैच जीतने होंगे। वैसे, एक जीत के साथ भी टीम प्लेऑफ में जगह बना सकती है। लेकिन, तब उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। टीम ने 12 में से इस सीजन में सिर्फ तीन मुकाबले जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में टीम 9वें पायदान पर है। ऐसे में राजस्थान की नजर बाकी बचे दो मैच में अपनी साख बचाने पर होगी। ऐसे में वो भले ही प्लेऑफ में न पहुंचे लेकिन पंजाब किंग्स का खेल जरूर बिगाड़ सकती है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड (rr vs pbks head to head)
RR और PBKS के बीच अब तक 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स को 17 जबकि पंजाब किंग्स को 12 में जीत मिली है। जयपुर में भी हुए दोनों टीमों के बीच 6 मुक़ाबलों में राजस्थान 5-1 से आगे हैं। आंकड़ों के मुताबिक़ मेजबान राजस्थान का पलड़ा इस मैच में भारी रह सकता है, लेकिन हालिया फॉर्म पंजाब किंग्स के साथ है।
पंजाब को विदेशी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से जूझना पड़ा है। जोस इंग्लिस और मार्कस स्टोइनिस की गैरमौजूदगी ने टीम संतुलन को प्रभावित किया है। बीबीएल 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करने वाले मिचेल ओवेन मिडिल ऑर्डर में डेब्यू कर सकते हैं। उन्होंने BBL Final में 39 गेंदों में शतक जड़ा था, जिससे उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की झलक मिलती है।
राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा है। तेज गेंदबाज संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर की चोट ने गेंदबाजी आक्रमण को कमजोर किया है। हालांकि, युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाकर भविष्य की उम्मीदें जगाई हैं। रियान पराग ने भी पिछले मैच में 95 रन बनाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स: वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, क्वेना माफाका।
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मिचेल ओवेन, नेहल वढेरा, अजमतुल्ला उमरजई, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज
जयपुर में दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे खिलाड़ियों की फिटनेस की परीक्षा होगी। पिच धीमी रहने की संभावना है, जिससे स्पिनरों को मदद मिल सकती है। चूंकि मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा, इसलिए ओस की भूमिका नहीं होगी।
पंजाब किंग्स के लिए यह मैच प्लेऑफ की दिशा तय कर सकता है जबकि राजस्थान रॉयल्स युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से भविष्य की तैयारी करेगी। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला अहम है, और दर्शकों को एक रोमांचक मैच की उम्मीद है।